जिला चंबा में घटी इस घटना पर पुलिस की कार्यशैली सवालों में घिरी
वनकर्मियों ने कहां अगर यहीं हाल रहा तो एक और होशियार सिंह कांड होने की आशंका
चंबा, 23 जुलाई (विनोद): अवैध कटान करते पकड़ा तो कुल्हाड़ी से वनरक्षक पर हमला किया। जिला चंबा में यह सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस घटना की जब वनरक्षक ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करानी चाही तो तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस इस मामले पर हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
ऐसे ही रवैया रहा तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि प्रदेश में सक्रिय वन काटुओं के हौसलों में बढ़ोतरी होगी और इस परिणाम शायद एक और होशियार सिंह हत्या कांड के रूप में देखने को मिले।
तैयार किए गए स्लीपर। फोटो चंबा की आवाज
हैरान करने वाली बात यह भी है कि कांग्रेस के कार्यकाल में एलमी अवैध कटान को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार से त्याग पत्र मांगने वाली भाजपा के शासन काल में यह मामला सामने आया है जिसे लेकर प्रत्येक वन कर्मी के मन में रोष पैदा होने लगा है।
जानकारी के अनुसार मामला चंबा वन मंडल के दायरे में आने वाले लिल्ह बीट से जुड़ा हुआ है। यहां तैनात वनरक्षक जब जंगल में गश्त कर रहा था तो उसे कुल्हाड़ी चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज का पीछा करते हुए जब वनरक्षक जंगल के भीतर पहुंचा तो उसने देखा कि तीन लोग देवदार के पेड़ को काट रहे थे।
जैसे ही उनकी नजर वनरक्षक पर पड़ी तो दो ने वहां से भागने में ही बेहतरीन समझी लेकिन एक वन काटु ने कुल्हाड़ी लेकर उक्त वनरक्षक पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि यह फोरेस्ट गार्ड खुद को किसी तरह से कुल्हाड़ी के वार से बचाने में कामयाब रहा वरना एक और होशियार सिंह हत्या कांड हो गया होता।
ये भी पढ़े
- फिल्मी अंदाज में आरोपी के भागे का हिमाचल का यहां सामने आया पहला मामला।
-
घर में घुसे जहरीले सांप को किस तरह पकड़ा वीडियो देखें।