युवा कांग्रेस भरमौर व एनएसयूआई भरमौर ने क्रमिक हड़ताल शुरू

युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरमौर श्याम ठाकुर ने कहा कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं

चंबा, 6 जुलाई (विनोद): कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने व उनकी ऑन लाईन परीक्षा लेने की मांग को लेकर युंका भरमौर व एनएसयूआई भरमौर इकाई ने दो दिन के क्रमिक भूख हड़ताल का मोर्चा खोल दिया। युंका अध्यक्ष भरमौर श्याम ठाकुर की अगुवाई में इस क्रमिक भूख हड़ताल की शुरूआत भरमौर के मिन्नी सचिवालय परिसर में धरने के माध्यम से हुई।
यह कार्यक्रम बुधवार तक जारी रहेगा। इस दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन के पहले दिन युंका व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन के पहले दिन 5 युवाओं ने भूख हड़ताल करके शुरूआत की जिसमें 3 युवा कांग्रेस भरमौर तो 2 एनएसयूआई भरमौर के कार्यकर्ता शामिल रहे।
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई पदाधिकारी नायब तहसीलदार भरमौर को मांग पत्र सौंपते। फोटो चंबा की आवाज

युवा कांग्रेस व एनएसयूआई पदाधिकारी नायब तहसीलदार भरमौर को मांग पत्र सौंपते। फोटो चंबा की आवाज

इस बारे में भरमौर युंका अध्यक्ष श्याम ठाकुर ने बताया कि इस आंदोलन को करने के लिए
युंका व एनएसयूआई को इसलिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि प्रदेश सरकार राज्य के लाखों कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है जिसे युवा कांग्रेस व एनएसयूआई इसे कतई सहन नहीं करेगी।
उन्होंने इस मौके पर बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भी केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से असफल हो चुकी है। पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी बढ़ौतरी होने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
इनके दामों में बढ़ौतरी होने से किसानों को अपनी खेती करने में तो गरीब लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में भारी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। डीजल के दामों में बढ़ौतरी की वजह से माल वाहक वाहनों को भाड़ा भी बेहद बढ़ गया है जिसका सीधा असर खाद्य वस्तुओं के दामों में भारी बढ़ौतरी के रूप में देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जहां तक प्रदेश कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भविष्य की बात है तो बेहद हैरान करने वाली बात है कि जब ऑन लाईन कक्षाएं लग सकती हैं तो फिर परिक्षाएं ऑन लाईन क्यों नहीं ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरा करवाने के लिए शिमला में युंका व एनएसयूआई संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन करने वाले है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, युंका उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, पूर्व प्रदेश सचिव सुरेश ठाकुर, युवा कार्यकर्ता अविनव ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर नायब तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया।

इसे भी पढ़ें- प्रदेश के इस मंत्री के बोल बिगड़ें।

               चंबा का यह ऐतिहासिक स्थल अब नहीं दूर।