जीप खाई में समाई 1 की मौत

  • जीप चालक की पहचान मुंबई निवासी के रूप में की गई

कुल्लू, 2 जुलाई (ब्यूरो): हिमाचल के कुल्लू जिला में एक जीप खाई में समा गई जिस वजह से चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तो साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी की पहाड़ी पर डीमणु पानी के समीप एक थार जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस वाहन दुर्घटना में गाड़ी चालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुंबई निवासी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि जीप नग्गर-बिजली महादेव सड़क में जंगल के बीच 400 मीटर खाई में जा गिरी।
हादसे में वाहन चालक ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया है। यह थार जीप महाराष्ट्र नंबर की है और इस गाड़ी में दुर्घटना के समय चालक के अलावा कोई और सवारी नहीं थी।
चालक मनाली से बिजली महादेव के लिए अकेले ही वाहन लेकर निकला था। दुर्घटना होने के बारे में कुल्लू पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव को सड़क तक पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल के शव गृह में जमा करवा दिया गया है।
गाड़ी चालक की पहचान 34 वर्षीय अजय सिंघवी पुत्र पदम सिंघवी निवासी सी-801, रहेजा अटलांटिस जीके मार्ग लोअर परेल मुंबई के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का उसके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-: इस तरह युवक की गई जान।