तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया

तुफानी बारिश ने कई सड़कों पर अवरूद्ध किया  

लोक निर्माण विभाग ने सभी बंद सड़कों को खोला तो  विभाग को 1 करोड़ का नुक्सान पहुंचाया

चंबा, 1 जुलाई (विनोद): वीरवार दोपहर को तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाबों को रूप धारण करवा दिया। हरदासपुर-चामुंडा मार्ग पर इस बारिश की वजह से भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण सड़क किनारे खड़े वाहन मलबे की चपेट में आ गए।
एक वाहन तो पूरी तरह से मलबे में दब गया महज उसकी छत ही नजर आ रही थी तो एक अन्य वाहन का भी काफी भाग इस मलबे में दब चुका था। सड़क पर भारी मलबा जमा होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था।
दोपहर बाद जिला मुख्यालय में महज एक घंटे तक तुफानी बारिश होती रही। इस वजह से लोगों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही झूलसा देने वाली गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इस बारिश ने लोक निर्माण विभाग को खूब नुक्सान किया। तुफानी बारिश की वजह से चामुंडा-हदासपुर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा बह कर आ गया।
जिस वजह से यह मार्ग बंद हो गया है तो साथ ही कुछ वाहन इस मलबे की चपेट में आकर दब गए है। समाचार लिखे जाने तक लोक निर्माण विभाग सड़क पर बिछी मलबे की मोटी चादर को हटाने में जुट गया था।
जानकारी के अनुसार चंबा शहर व इसके आसपास विशेष कर जुम्हार, साहो-किड़ी व लग्गा में तुफानी बारिश होने से सड़कों को काफी नुक्सान पहुंचा। लोक निर्माण विभाग ने इस बारिश की वजह से बंद हुए मार्गों की सूचना पाते मशीनें व अधिकारी अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया था जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि यह सभी बंद लिंक रोड़ फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गए।
लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली की बात करे तो जो भी सड़कें भारी बारिश के कारण बंद हुई उन्हें खोलने के लिए विभाग ने अपने अधिकारियों, कर्मचारियों व मशीनों की तैनाती कर दी। यह सभी देर शाम तक बंद पड़े मार्गों को खोलने में जुटे रहें।
लोक निर्माण विभाग मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता जीत ठाकुर का कहना है कि बारिश इतनी तेज थी कि मानों एक साथ कई क्षेत्र में जैसे बादल फटे हो। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था लेकिन सड़कों पर जिस तरह से पानी व मलबा वहां उसे देखकर हैरान होने की स्थिति थी। उन्होंने बताया कि इस बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग को 1 करोड़ रुपए का नुक्सान पहुंचा है।
जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार की बात करे तो यहां सड़कों पर पानी इस कदर इक्ठ्ठा हो गया था कि लोगों को पैदल गुजरने में दिक्कत पेश आ रही थी। यही नहीं बारिश व नाली का पानी लोगों की दुकानों में घुस गया।
तुफानी बारिश की वजह से कई स्थानों पर बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर भूस्खलन की वजह से आ गिरे। इस वजह से भी कुछ सड़कें कुछ घंटों के लिए गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद रही। कुछ सड़क पर तो पूरी तरह से किचड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया जिस कारण वहां से वाहन गुजारते समय चालकों को अप्रिय घटना होने की आशंका सता रही थी।
इस तुफानी बारिश ने भले लोगों को झूलसा देने वाली गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया है लेकिन लोगों को चिंतित करने की स्थिति भी पैदा की। राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- वीरवार को घटी इस घटना ने मचाई अफरा-तफरी।

  इस सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को कभी न भरने वाले जख्म दिए।