आक्रोश रैली की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने की
चंबा, 29 जून (रेखा): कांग्रेस ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में केंद्र के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। रैली की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने की तो साथ ही इस मौके पर चुराह के पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र भारद्वाज मौजूद रहें।
रैली के दौरान कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डी.सी. कार्यालय परिसर में समीप धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की तो साथ ही जिला मुख्यालय में रैली भी निकाली। आक्रोश रैली को जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने अपने संबोधन में केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाए कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है तब से महंगाई पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ कोविड महामारी ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है तो दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों को बुरी तरह से परेशानी में डाल रखा है। हैरान करने वाली बात है कि केंद्र सरकार न तो कोविड पर काबू पाने में सफल हो रही है तो साथ ही महंगाई से लोगों को निजात दिला पा रही है। चुराह के पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि यह पहला मौका है जब कोई सरकार महंगाई के आगे लोगों को पूरी तरह से लाचार छोड़े हुई है।
उन्होंने कहा कि लोगों को महंगाई से निजात दिलाने, विदेशों में जमा काले धन को भारत लाने और पेट्रोल व डीजल के दामों को बेहद कम करने का देश की जनता के साथ वायदा करके केंद्र की सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में भाजपा को चुनावों में लोगों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है उसी प्रकार से अब यू.पी., गुजरात व पंजाब के विधानसभा चुनावों में उसे हार का सामना करने में तैयार रहना चाहिए क्योंकि देश की जनता अब कोरे वादों और जुमलों में नहीं फसने वाली है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने कहा कि कांग्रेस का यह आक्रोश रैली कार्यक्रम एक सप्ताह तक जारी रहेगा और इसे जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला प्रवक्ता जगदीश हांड़ा, राज सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव कपिल भूषण, लियाकत अली, हसनदीन सहित अन्यों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें-: जिला के करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन योजना भ्रष्टाचार के घेरे में फसी ?