पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंपा
चुवाड़ी, 21 जून (अंशुमन): मंगलवार की अल सुबह शौच करने के लिए कमरे से बाहर निकला लेकिन अंधेरा होने के चलते पांव फिसल गया। इस घटना में उसकी जान चली गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले पर 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना भटियात उपमंडल के जंगला गांव में मंगलवार की अल सुबह घटी। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया है कि धगड सिंह पुत्र परस राम मंगलवार की अल सुबह अपने कमर से बाहर शौच के लिए निकला।
अंधेरा होने की वजह से उसका पांव फिसल गया जिस वजह से ऊचाई से नीचे जा गिरा। इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया। घर वालों ने उठ कर जब देखा तो वह लहुलुहान होकर नीचे गिरा पड़ा था।
उसे तुरंत उठाकर उपचार के लिए अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बारे में अस्पताल स्टॉफ ने पुलिस को सूचित किया जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस का कहना है कि चूंकि घरवालों ने शौच करने के लिए निकलने की वजह से गिरकर मौत होने की वजह बताई है तो इसी के चलते पुलिस ने इस मामले पर सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।
ये भी पढ़ें-: बाईक स्कीट होने से गई जान।