5 पुलिस कर्मी निलंबित

डियूटी में कोताही बरतने पर एसपी ने निलंबित किया

चंबा की आवाज, 21 जून। बीते दिनों सामने आए एक अपराधिक मामले पर पुलिस विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
साथ ही पुलिस इस अपराधिक घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।
पुलिस विभाग ने यह कड़ा रूख इसलिए अपनाया है क्योंकि शुक्रवार को जो अपराधिक घटना घटी थी उस पर इन पुलिस कर्मियों की लापरवाही का होना पाया गया। इसी वजह से विभाग ने उसके खिलाफ यह कार्रवाई की है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे बद्दी के वार्ड नम्बर-9 में फेज तीन के पास उस समय घटी जब सब्जी विक्रेता चंडीगढ़ की थोक मार्केट से सब्जी लाने के लिए निकल रहा था।
इसी बीच वगैर नंबर प्लेट की एक बाईक आई जिस पर दो बदमाश सवार थे। उन्होंने उक्त सब्जी विक्रेता को देसी कट्टा दिखाकर उसका मोबाईल, नकदी 22 हजार 500 रुपए व एटीएम कार्ड छीन लिया और फरार हो गए।
यह पूरी वारदात घटनास्थल के पास मौजूद एक दुकान में लगे सी.सी.टीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।

इसे भी पढ़ें-: किस वन्य जीव के लाखों रुपए प्रति किेलाे के हिसाब से बिकते है अवशेष?

पीड़ित ने अपने साथ घटी इस अपराधिक घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया था लेकिन पुलिस ने इस मामले पर अगले दिन कार्यवाही शुरू की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 382 व 34 के तहत मामला दर्ज किया।
एसपी बद्दी इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उक्त रात डियूटी पर तैनात आई.ओ. व गश्त पर तैनात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अब जिस सीसी टीवी के बदमाश कैद है उसे खंगाल रही है।
एसपी बद्दी रोहित मालपानी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस बरदात को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे।
उन्होंने कहा कि डियूट में जिन पुलिस कर्मियों द्वारा कोताही बरतने की बात सामने आई है उन्हें निलंबित कर दिया गया है।