मंगलवार से शुरू होगा टीकाकरण जो 18 तक चलेगा
चम्बा, 14 जून (रेखा शर्मा): 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को इस महीने की 15 जून से 18 जून तक कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इसकी स्लॉट बुकिंग टीकाकरण से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच में की जाएगी।
CMO चम्बा डॉ. कपिल शर्मा ने यह जानकारी डी। शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसका शैडयूल जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य खंड भरमौर
शैडयूल के मुताबिक स्वास्थ्य खंड भरमौर में राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय भरमौर, वन विश्राम हाऊस गरोला, राजकीय वरिष्ठ विद्यालय होली में इसकी व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य खंड चूड़ी
स्वास्थ्य खंड चूड़ी के दायरे में आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चूड़ी, मैहला और मंगला, गेट, करिया में इसका आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य खंड किहार
स्वास्थ्य खंड किहार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्रंगाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भानद, सुंडला, राजकीय माध्यमिक स्कूल सलूणी में इसे आयोजित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड पुखरी
इस स्वास्थ्य खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुखरी, चनेड़, साहू, सरोल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालाय चम्बा में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
स्वास्थ्य खंड समोट
इस स्वास्थ्य खंड के जनजातीय भवन सिहुंता, डिग्री कॉलेज चुवाडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डल्हौजी, डीएवी कॉलेज बनीखेत में यह आयोजित होगा।
स्वास्थ्य खंड तीसा
इस स्वास्थ्य खंड के दायरे में आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तीसा, झज्जाकोठी, बैरागढ़, बगेईगढ़ में यह सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य खंड किलाड़
जिला के जनजातीय स्वास्थ्य खंड किलाड़ में भी इस टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आने वाले आयुर्वेदिक हेल्थ सैंटर किलाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुर्थी में टीकाकरण होगा।
डा. कपिल शर्मा ने कहा कि अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं है। अभी भी घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने और कोविड-19 नियमों का पालन करें।