सदर पुलिस थाना चम्बा ने 204 ग्राम चरस सहित आरोपी धरा
चंबा, 13 जून (विनोद): सदर पुलिस थाना चम्बा की पुलिस टीम ने एक दुकान की तालाशी ली तो दुकान के गल्ले से चरस बरामद हुई। पुलिस ने संबन्धित दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को सदर पुलिस थाना चम्बा एक पुलिस दल उप निरीक्षक गोविंद पाल की अगुवाई में अल सुबह साहो क्षेत्र की गश्त पर था।
पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली की हरीश कुमार पुत्र मंसा राम निवासी गांव साहो अपनी दुकान में चरस बेचता है।
इस गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त दुकान में रविवार अल सुबह साढ़े पांच बजे दुकान में दबिश दी।
तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां मौजूद गल्ले की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को चरस बरामद हुई।
पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर जब उसका भार किया तो वह 204 ग्राम पाई गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इससे इस बारे में पूछताछ जारी है।
एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने कहा कि पुलिस कोविड के दौर में जहां लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
इसके साथ ही पुलिस नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और अदालत से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने का आग्रह किया जाएगा।
पुलिस रिमांड में इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी के साथ इस मामले में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
इसे भी पढ़े- पुलिस ने पति को क्यों गिरफ्तार किया