Salooni Fair 2025 : सलूणी जातर मेले के अंतिम दिन डल्हौजी विधायक ने नशे के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए युवाओं से अपील की कि वे अपने घर और समाज में इस बुराई को प्रवेश न करने दें। उनकी बात से हर कोई सहमत नजर आया, क्योंकि नशा मुक्त समाज ही सभी की प्राथमिकता है।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी में आयोजित तीन दिवसीय नाग देवता सलूणी जातर मेला 2025 उत्साह और पारंपरिक संस्कृति के रंग में पूरी भव्यता से संपन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि डल्हौजी विधायक डी.एस. ठाकुर ने शिरकत की और मेले में शामिल होकर न केवल हिमाचली लोक संस्कृति का सम्मान बढ़ाया, बल्कि एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी दिया।
Salooni Fair 2025 में हिमाचली संस्कृति और चुराही नाटी ने मोहा मन
Salooni Fair 2025 के मुख्यातिथि विधायक डी.एस. ठाकुर ने सलूणी नाग मंदिर परिसर में माथा टेका। स्थानीय लोगों के साथ चुराही नाटी डाली। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे लोक कलाकारों और स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मेले में चार चाँद लगा दिए। मेला आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। वहीं रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, जो इस मेले की स्थानीय आस्था और सामाजिक समर्पण को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें : डल्हौजी विधायक ने इस वरदान बताया।
बीजेपी विधायक ने एकता का पाठ पढ़ाया
डल्हौजी बीजेपी विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि उनका चुनाव क्षेत्र विशेषकर सलूणी क्षेत्र में हिंदू व मुस्लिम समुदाय अधिक संख्या में रहते है। ऐसे में सभी का यह दायित्व बनता है कि एक-दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आपसी मेलजोल के साथ रहे। उन्होंने कहा कि हमें कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे दूसरे की भावनाएं आहत हो। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता व अखंडता ही देश की असली ताकत है। इस कायम रखना हम सब का कर्तव्य है।
चंबा की लोक संस्कृति को मिला नया आयाम
चंबा जिला, जो अपनी प्राचीन लोक संस्कृति और विरासत के लिए देश-विदेश में जाना जाता है, यहां के मेले और त्यौहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि स्थानीय पहचान और एकता का प्रतीक भी हैं। सलूणी जातर मेला, जो नाग देवता को समर्पित है, वर्ष दर वर्ष लोगों को जोड़ता आया है।