chamba drug : हिमाचल पुलिस का नशे पर बड़ा वार चंबा के भरियां गांव में हुआ है। पुलिस कार्रवाई में एक दुकान से 27.94 ग्राम चिट्टा और 2.29 लाख नकद बरामद किए। आरोपी दुकानदार को मौके पर गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
चंबा, ( विनोद ): पुलिस थाना चंबा(chamba) के अंर्तगत आने वाले पुलिस चौकी सुल्तानपुर Police चौकी की टीम सोमवार को चंबा-जोत-चुवाड़ी मार्ग पर नियमित गश्त कर रही थी, तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि भरियां गांव में स्थित एक दुकान में नशे का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर दबिश दी गई। आरोपी की पहचान अरविंद कुमार निवासी भरियां गांव के रूप में हुई है।
जब पुलिस ने दुकान की तलाशी ली, तो वहां से 27.94 ग्राम चिट्टा(heroin) और ₹2,29,000 नकद बरामद हुए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह नकदी नशे की अवैध बिक्री से प्राप्त की गई हो सकती है।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने अरविंद कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और सदर police station चंबा में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
ये भी पढ़ें : पांगी की महिलाओं के आगे झुका प्रशासन।
पुलिस अधीक्षक का बयान
चंबा जिला के एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, “जिला में सक्रिय नशा माफिया को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं को नशे के दलदल से बचाना हमारी प्राथमिकता है और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति( Zero tolerance policy ) पर काम हो रहा है।” उन्होंने आगे बताया कि पुलिस द्वारा हर स्तर पर निगरानी बढ़ाई जा रही है और गुप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज
यह मामला जिले में नशे के बढ़ते प्रचलन की ओर इशारा करता है। चिट्टा(chitta) जैसे खतरनाक (Dangerous) नशे का व्यापार स्थानीय स्तर तक फैल चुका है, जो चिंता का विषय है। ऐसे में पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से जुड़ा है या नहीं। इसके लिए उसकी कॉल डिटेल, बैंक लेन-देन और अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है।