BJP MP big statement : नेशनल हेरालड केस में ईडी का एक्शन कांग्रेस में खलबली मचाए हुए है क्योंकि कांग्रेस अपने आंकाओं की कारगुजारी को जानती है। कांगड़ा सांसद राजीव भारद्वाज ने जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में यह बात कही। सांसद ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन पूरी तरह से अनुचित है क्योंकि ईडी अपना काम कर रही है।
चंबा, ( विनोद ) : चुराह में बीजेपी सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस अपने आकाओं को बचाने के लिए ड्रामा रच रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही ईडी का गठन किया था। अब ईडी अपना काम कर रही है तो कांग्रेस में इतनी घबराहट क्यो हैं।
कांग्रेस की इस कारगुजारी से यह आभास होता है कि उसने ईडी का गठन भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए नहीं बल्कि किसी और मंशा से किया था। अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस को इस बात पर खुश होना चाहिए कि ईडी अपने काम को बेहतर ढंग से अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि ईडी की चार्जशीट में मां-बेटे का नाम शामिल होने से यह बात तो पता चली है कि भ्रष्टाचार के खेल में दोनों कहीं न कहीं शामिल है।
ईडी की चार्जशीट को लेकर प्रदर्शन करना दुर्भाग्यशाली कदम है, क्योंकि ईडी का गठन कांग्रेस ने ही किया था और आज जब खुद नेशनल हेराल्ड केस ( National Herald case ) में भ्रष्टाचार के आरोप से घिर चुके हैं तो उसी ईडी को लेकर राजनैतिक बयानबाजी करना सही मायने में देश की जांच एजेंसियों की ईमानदारी, निष्ठा व कर्तव्य प्रणयता को प्रभावित करने के समान है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में दूध का दूध व पानी का पानी साफ हो जाएगा।
इससे पूर्व उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो सदस्यता अभियान चलाई उसे पूरे देश में भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की बात करे तो पहले यहां भाजपा के प्राथमिक सदस्यों की संख्या 8 लाख थी जो अब बढ़कर 18 लाख हो चुकी है। बीजेपी के सक्रिय सदस्यों की संख्या भी बढ़ कर 37 हजार हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा के दुखद दुर्घटना, एक की मौत।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने यह फैसला लिया है कि प्रत्येक भाजपा मंडल में पार्टी का एक बड़ा नेता बैठक करके अपने सदस्यों को पार्टी के संविधान, विचारधारा व क्रियाकलापों के बारे में जानकारी देगा। इसी कड़ी में बुधवार को जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।