Chamba big news : जिला चंबा की बैरा-स्यूल नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा। खनन माफिया पर नकेल कसने को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बैरा-स्यूल नदी में अवैध खनन करते धरे खनन धारकों के चालान काटे। पुलिस ने जाल बिछाकर कार्रवाई अमल में लाई।
चंबा, ( विनोद कुमार) : जिला चंबा की बैरा-स्यूल नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा जिस पर नकेल कसने को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की कार्रवाई पर लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ समय-समय पर यह कार्रवाई होती रहनी चाहिए।

डीएसपी सलूणी की अगुवाई में पुलिस ने जाल बिछा कर इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सुंडला में बैरा-स्यूल नदी में अवैध खनन करने वालों को चारों तरफ से घेर कर दो पुलिस थानों व तीन चौकी की टीमों ने डीएसपी रंजन शर्मा की अगुवाई में शिकंजा कसा। पुलिस की एक टीम जब सुंडला की तरफ से रावी नदी के तट में घुसी तो अवैध खनन कारी अपने ट्रैक्टर लेकर चंबा की तरफ भागने लगे।

ये भी पढ़ें : अवैध खनन को लेकर डीसी चंबा के कड़े निर्देश जारी।
एक टीम चंबा की तरफ से उन्हें पकड़ने के लिए वहां पहुंच गई। ऐसे में ट्रैक्टरों को वहां से भागने से रोक लिया गया। जब ट्रैक्टरों को पुलिस ने घेर लिया तो खनन कारी दौड़ लगाकर भागने लगे। इतने में पुलिस ने उन खननकारियों को भी दबोच लिया। जहां पहले अवैध खनन कारी का चालान करना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता था। वहां पर पुलिस ने एक दर्ज खननकारियों के चालान काटे।

इस दौरान 40000 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस थाना किहार, चंबा और पुलिस चौकी तेलका, सुरंगानी व सलूणी की टीमें शामिल रहीं। इस कार्रवाई की अगुवाई स्वयं डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने की। इतना ही नहीं सुंडला में सड़क किनारे लगे रेत के ढ़ेर भी जेसीबी के जरिए वहां से हटाए गए। रेत को नदी तट में फेंका गया। यह जेसीबी एसडीएम के निर्देशों पर लोनिवि ने भेजी थी।