×
10:06 pm, Wednesday, 23 April 2025

Chamba Big decision : सनवाल भ्रष्टाचार पर बड़ा फैसला,एसआईटी गठित

file photo

Chamba Big decision : सनवाल भ्रष्टाचार मामले पर चंबा प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए एसआईटी जांच करने के आदेश जारी किए है। जांच के लिए गठित कमेटी की अगुवाई BDO तीसा करेंगे। जिला प्रशासन का बड़ा फैसला इस मामले से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के गले की फांस बन सकता है।

चंबा, (विनोद ) : जिला चंबा के विकासखंड तीसा की सनवाल पंचायत में विकास कार्यों में जादुई खच्चर के माध्यम से सामान ढुलाई के बदले में 1 करोड़ 53 लाख 55 हजार रुपए के भुगतान की जांच का शिकंजा कसता नजर आने लगा है। पुलिस के बाद अब जिला प्रशासन ने मामले की जांच करने का फैसला लिया है। प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की है जिसकी अगुवाई विकास खंड अधिकारी तीसा करेंगे और जांच कमेटी में डीआरडीए( DRDA ) अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहेंगे।

यह कमेटी मामले की जांच पूरी करके उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि यह मामला प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुआ है तो साथ ही इन दिनों पूरे प्रदेश में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार गठित जांच कमेटी इस काम से संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर गहनता से उनकी जांच पड़ताल करेगी तो साथ ही तकनीकी स्टाफ जमीनी स्तर पर कार्यों की वास्तविकता की जांच करेगा।

SIT जांच में इन कार्यों की गुणवत्ता के साथ उनकी पैमाइश प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाएगा ताकि उक्त कार्यों का एमबी के साथ मिलान किया जा सके। जिला प्रशासन का यह फैसला निसंदेह उन सब अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए चिंता का कारण बन सकता है जिनके कार्यकाल में यह कार्य हुआ है। क्योंकि जिस प्रकार से पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देते हुए इस मामले का खुलासा किया है वह अवश्य ही पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर हुए बड़े भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता प्रतीत होता है।

ये भी पढ़ें : एक खच्चर के सहारे करोड़ों कमाए, हर कोई शंका जताए।

क्या कहते है एडीएम अमित मैहरा

Amit Mehra ADM Chamba
Amit Mehra ADM Chamba

यह बात सही है कि इस मामले में सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी प्रशासनिक जांच करने का फैसला लिया है जिसके तहत शनिवार को जांच कमेटी सनवाल पंचायत व विकास खंड कार्यालय तीसा का रुख कर अपनी जांच प्रक्रिया को शुरू करेगी। जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं होती है तब तक यह कमेटी चंबा वापिस नहीं लौटेगी। जांच कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगा और जांच के आधार पर प्रशासन आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। 
अमित मैहरा एडीएम चंबा 

यह भी पढ़ें : जानलेवा साबित हो रही चाइना डोर।

About Author Information

vinod Kumar

Popular Post

Chamba bandh : आतंकवादी हमले के खिलाफ बंद का आह्वान, दो घंटे देरी से खुलेंगी दुकानें

Chamba Big decision : सनवाल भ्रष्टाचार पर बड़ा फैसला,एसआईटी गठित

Update Time : 11:05:04 am, Saturday, 15 February 2025

Chamba Big decision : सनवाल भ्रष्टाचार मामले पर चंबा प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए एसआईटी जांच करने के आदेश जारी किए है। जांच के लिए गठित कमेटी की अगुवाई BDO तीसा करेंगे। जिला प्रशासन का बड़ा फैसला इस मामले से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के गले की फांस बन सकता है।

चंबा, (विनोद ) : जिला चंबा के विकासखंड तीसा की सनवाल पंचायत में विकास कार्यों में जादुई खच्चर के माध्यम से सामान ढुलाई के बदले में 1 करोड़ 53 लाख 55 हजार रुपए के भुगतान की जांच का शिकंजा कसता नजर आने लगा है। पुलिस के बाद अब जिला प्रशासन ने मामले की जांच करने का फैसला लिया है। प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की है जिसकी अगुवाई विकास खंड अधिकारी तीसा करेंगे और जांच कमेटी में डीआरडीए( DRDA ) अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहेंगे।

यह कमेटी मामले की जांच पूरी करके उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि यह मामला प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुआ है तो साथ ही इन दिनों पूरे प्रदेश में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार गठित जांच कमेटी इस काम से संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर गहनता से उनकी जांच पड़ताल करेगी तो साथ ही तकनीकी स्टाफ जमीनी स्तर पर कार्यों की वास्तविकता की जांच करेगा।

SIT जांच में इन कार्यों की गुणवत्ता के साथ उनकी पैमाइश प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाएगा ताकि उक्त कार्यों का एमबी के साथ मिलान किया जा सके। जिला प्रशासन का यह फैसला निसंदेह उन सब अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए चिंता का कारण बन सकता है जिनके कार्यकाल में यह कार्य हुआ है। क्योंकि जिस प्रकार से पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देते हुए इस मामले का खुलासा किया है वह अवश्य ही पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर हुए बड़े भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता प्रतीत होता है।

ये भी पढ़ें : एक खच्चर के सहारे करोड़ों कमाए, हर कोई शंका जताए।

क्या कहते है एडीएम अमित मैहरा

Amit Mehra ADM Chamba
Amit Mehra ADM Chamba

यह बात सही है कि इस मामले में सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी प्रशासनिक जांच करने का फैसला लिया है जिसके तहत शनिवार को जांच कमेटी सनवाल पंचायत व विकास खंड कार्यालय तीसा का रुख कर अपनी जांच प्रक्रिया को शुरू करेगी। जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं होती है तब तक यह कमेटी चंबा वापिस नहीं लौटेगी। जांच कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगा और जांच के आधार पर प्रशासन आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। 
अमित मैहरा एडीएम चंबा 

यह भी पढ़ें : जानलेवा साबित हो रही चाइना डोर।