Breaking News Chamba : चंबा में लाखों रुपए की चोरी का मामला दर्ज हुआ है। चोर ने लाखों के स्वर्ण आभूषणों सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर चोरी के आरोप में एक धरा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी।
चंबा, ( विनोद ) : मामला पुलिस सदर थाना चंबा के मोहल्ला बनगोटू का है। यहां के निवासी वरूण सोनी पुत्र राजेंद्र कुमार ने 8 फरवरी को पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई कि जब उनका पूरा परिवार 9 जनवरी को चंडीगढ़ गए हुए थे तो चोर ने उनके घर में घूस कर करीब 5 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चोरी कर दिए तो साथ ही 50 हजार रुपए की नगदी भी उड़ा ली।

शिकायतकर्ता ने बताया कि चंडीगढ़ से जब वह अपने चंबा स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनके घर के ऊपरी मंजिल की लाइट जली हुई थी और घर भीतर से बंद था। जब घर की खिड़कियों को जांचा तो एक खिड़की खुली थी जिसके माध्यम से वरुण घर में घुसा और भीतर से बंद दरवाजा खोला। शंका होने पर घर को जांचा तो घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था लेकिन कुछ भी चोरी नहीं हुआ था।

परिवारजनों के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने घर में मौजूद वाले स्थान का रुख किया। वहां रखी उनकी माता की सोने की दो चुडिया (gold bangle), 4 लेडीज रिंग, 1 पुरुष अंगुठी व पास बुक के बीच रखी 50 हजार रुपए की राशि गायब पाई। वरुण ने पुलिस सदर थाना पहुंच कर पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने पूछताछ के लिए चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला के अक्षय को बुलाया। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शंका के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात को स्वीकारा है। चोरी के आरोप में धरे गए अक्षय को पुलिस ने सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा की युवती ने यह खोफनाक कदम उठाया।
अदालत ने आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी हुई आभूषणों व नकदी की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर लोग जमकर तारीफ कर रहे है।