Charas smuggling case Chamba : जिला चंबा में चरस तस्कर पकड़ा गया है। पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में पुलिस थाना तीसा में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल पुलिस को जिला चंबा में चरस तस्करी का मामला दर्ज करने में कामयाबी मिली है। चंबा पुलिस के एसआईयू टीम का यह सफलता चुराह घाटी में मिली। पुलिस ने आरापी को गिरफ़्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने चरस आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार एसआईयू चम्बा टीम चुराह घाटी में मौजूद एनएचपीसी के बैरा-स्यूल डैम साइट के जीरो प्वाइंट खखड़ी- नकरोड़ सड़क पर नाका लगाए हुए थे। इस दौरान एक व्यक्ति पीठ पर बैग लेकर नकरोड़ की तरफ पैदल चला आया। पुलिस को सामने पाकर वह घबरा गया।
उसकी संदेहजनक स्थिति को भांप कर पुलिस ने उसे रोका और शक के आधार पर पूछताछ की तो राहगीर बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने जब आरोपी के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 414 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान हरि सिंह पुत्र लाल चंद गांव कुड़थला डाकघर बैरागढ़ तहसील चुराह के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में चरस का मामला दर्ज कर चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : चंबा में चौकाने वाली बड़ी रेड।
चरस आरोपी से पूछताछ जारी
उन्होंने बताया कि police remand में चरस आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है जिसके तहत Himachal Police को कामयाबी मिली है।
ये भी पढ़ें : hrtc बस में यात्रा कर रहे व्यक्ति से चरस मिली।