bus rider arrested in Chamba : जिला चंबा में एचआरटीसी बस यात्री से चरस बरामद हुई है। पुलिस ने चरस आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
चंबा, ( विनोद ): चरस का कारोबार नवंबर से मार्च माह के बीच खूब चमकता है। यही वजह है कि इस दौरान हिमाचल में चरस तस्करों की धरपकड़ तेज हो जाती है। आए दिन हिमाचल के किसी न किसी जिला में चरस तस्करी के मामले दर्ज हो रहे है।
इसी कड़ी में जिला चंबा में चरस तस्करी का एक केस दर्ज हुआ है। चंबा पुलिस को चरस पकड़ने में सफलता उस वक्त मिली जब बनीखेत पुलिस चौकी के जवानों ने रूटीन चेकिंग के दौरान पठानकोट-भरमौर एनएच पर गोली जीरो प्वाइंट के समीप नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान बैरागढ़ शिमला रूट की बस को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति के बैग से 396 ग्राम चरस बरामद हुई। चरस आरोपी की पहचान चतर सिंह (54) पुत्र उमेदा कुमार निवासी गांव साहू डाकघर आयल तहसील चुराह के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कारवाई जारी है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
डीएसपी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की नशा तस्करों पर नकेल कसने को हिमाचल पुलिस कमर कसे हुए है और इसी का परिणाम है कि जिला चंबा में एक के बाद एक चरस तस्करी के मामले दर्ज हो रहे हैं और नशे का कारोबार करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें : चंबा में चरस की बड़ी खेप पकड़ी।