पांगी कॉलेज में ‘ विकासित भारत @2047’ पर संगोष्ठी का आयोजन

Developed India Hosted in Pangi

Developed India Hosted in Pangi : राजकीय महाविद्यालय पांगी में विकसित भारत @2047 के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी मुख्य अतिथि रहे।

चंबा, ( विनोद ): Pangi College में विकसित भारत @2047 के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। आवासीय आयुक्त(Residential Commissioner) पांगी रमन घरसंगी मुख्य अतिथि रहे। संगोष्ठी के पहले दिन 6 सत्र हुए जिसमें पहले सत्र में सेवानिवृत पी.एल.ठाकुर जी ने पांगी घाटी(Pangi Valley) के युवाओं का विकसित भारत में योगदान पर अपने विचार रखे और युवाओं को नवाचारों  और कौशल अर्जित करने पर युवाओं को प्रेरित किया गया।

दूसरे सत्र में अध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने विकसित भारत में जनजातियों का योगदान और समस्याओं पर विचार रखे और developed india 2047 के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की पहल और भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था(economy) बनाने और युवाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मात्र कौशल अर्जित तक ही नहीं बल्कि नीति निर्माण में भी अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी और उन्होंने युवाओं को अपने विचार Mygov.In website पर अपने विचार भेजने बारे बताया

तीसरा सत्र state award प्राप्त शिक्षक आचार्य केदार शर्मा जी ने पांगी इतिहास संस्कृति और वेश भूषा और विभिन्न बातों को युवा पीढ़ी को विस्तृत रूप से बताया जिनसे आज की युवा पीढ़ी अनभिज्ञ थी और उन्होंने जनजातियों के समृद्ध संस्कृति(Culture) के सरंक्षण करने और उसका प्रचार प्रसार करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया चौथे सत्र में डॉक्टर कविता ने विकसित भारत में जनजातीय(tribal) क्षेत्रों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए लोगों को आगे आने और अवसरों का लाभ उठाने पर अपना वक्तव्य दिया।

पांचवे सत्र में डॉक्टर धर्म सिंह ने अपने विचार रखे और अपनी नवोदय विद्यालय से लेकर वैज्ञानिक तक के सफर पर अपने विचार रखे और पांगी के युवाओं को विकसित भारत 2047 में अपने नवाचारों और कौशल के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और राष्ट्र भाव सर्वोपरि को मानते हुए नवाचार नई तकनीक और युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने पांगी के इतिहास संस्कृति सभ्यता को भी आगे बढ़ाने में युवाओं को प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें : चंबा के युवक की दर्दनाक मौत हुई।

आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने अपने संबोधन में विकसित भारत में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और इस कार्यक्रम को एक मिशन और जनमानरस को एक सोच के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने बारे जोर दिया और स्त्रोत व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र दे कर पुरस्कृत किया अंत में प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रोमिला ठाकुर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।