Girl commits suicide in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या की। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को चंबा मुख्यालय से चंद किलोमीटर दूर परेल पुल के पास घटी।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा की 20 वर्षीय युवती ने रावी नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। इस घटना ने जिला चंबा को सकते में डाल दिया। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही लोग लड़की द्वारा इस प्रकार का कदम न उठाने की बात कह रहे थे।
जानकारी के अनुसार मृतक 20 वर्षीय रिया पुत्र निवासी गांव भडियां डाकघर कपाहड़ा जिला चंबा बुधवार जो घर से चंबा के लिए निकली। करीब 11 बजे वह परेल पुल के पास पहुंची और वहां से रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या(suicide) को अंजाम दिया। घटना बारे पुलिस(Police) को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और रावी किनारे search operation चलाया।
परेल पुल(Parel Bridge) से चंद मीटर की दूरी पर तड़ोली के पास रावी नदी से युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने युवती की पहचान रिया के रूप में हुई। घरवालों को सूचना दी गई जिसके चलते घरवालों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर पुलिस को बताया कि रिया बी.ए.प्रथम वर्ष के परीक्षा में असफल रहने की वजह से मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी।
ये भी पढ़ें : चंबा के पेंशनर्स ने सरकार से यह मांग करी।
मृतक युवती के परिजनों का कहना है कि रीना की आत्महत्या की वजह शायद यही रही। फिलहाल पुलिस ने घरवालों को ब्यान दर्ज कर शव का मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए शव संबंधित परिवार को सौंप दिया। बुधवार को घटी इस घटना को लेकर चंबा में चर्चाओं का बाजार गर्माया रहा। लोगों का कहना था कि आज के युवाओं में मुश्किलों का सामना करने का साहस नहीं है। जिस वजह से इस प्रकार की दर्दनाक घटनाएं सामने आती है।
ये भी पढ़ें : जिला की इन छात्राओं ने बेहतरीन वाॅल पेंटिंग कर सबको हैरान किया।