Electricity theft in Chamba : जिला चंबा में बिजली चोरी करते 5 लोग पकड़े गए। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने आरोपियों को भारी भरकम जुर्माना ठोका तो साथ ही चेतावनी देकर छोड़ा।
चंबा, ( विनोद ) : Himachal के जिला चंबा में बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है। यह मामला उस समय सामने आया जब हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (Himachal Pradesh State Electricity Board) के अधिकारी ने सूचना मिलने पर घटना स्थल का रूख कर वहां दबिश दी। उक्त अधिकारी की सक्रियता की वजह से यह मामला सामने आया।
जानकारी अनुसार राज्य विद्युत मंडल चंबा के दायरे में आने वाले चुराह विधानसभा की बिहाली व झझाकोठी में बिजली चोरी के यह मामले पकड़े गए है। बिजली चोर बिजली की एलटी लाइन(LT Line) में कुंडी लगाकर बिजली की चोरी को अंजाम दे रहे थे। विद्युत बोर्ड(electric Board) प्रबंधन की टीम ने सहायक अभियंता की अगुआई में औचक निरीक्षण कर पकड़ा और आरोपियों के बिजली कनेक्शन काट दिए साथ ही 42,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।
बिजली बोर्ड को गुप्त सूचना के माध्यम से यह जानकारी मिली कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले दुर्गम क्षेत्रों में 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने से बचने के लिए कुछ उपभोक्ता तारों पर कुंडी लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। बिजली चोरी कर रहे थे। इसके बाद विद्युत बोर्ड प्रबंधन की ओर से एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें: चंबा नगर के सफाई कर्मी महिला को बेरहमी से पीटा।
टीम ने क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं के घरों और दुकानों में जाकर औचक निरीक्षण करना शुरू किया। औचक निरीक्षण के दौरान बोर्ड की टीम ने बिहाली पंचायत के सिरी और झझाकोठी में कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दोनों पंचायतों में कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते 5 लोगों को मौके पर पकड़ा। बिजली कनेक्शन काटने के साथ उन पर 42,000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।
जुर्माना भरने पर ही उनके बिजली कनेक्शन फिर सुचारू हो सकेंगे। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में उन्हें ऐसा करते पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अन्य समाचार भी पढ़ें -: https://chambakiawaj.com/Latest-News/breaking-news/