New SDM Churah Ankur Thakur : चुराह उपमंडल में एसडीएम का रिक्त पद को आखिरकार सरकार ने भर दिया। एचएएस अंकुर ठाकुर ने sdm चुराह का पदभार संभाल लिया। चुराह विधायक हंसराज ने सरकार को चेतावनी दी थी उसका असर देखने को मिल गया।
चुराह,( विनोद ): करीब एक माह से चुराह में नागरिक उपमंडल अधिकारी का पद रिक्त चला हुआ है। इस वजह से लोगों को अपने कार्य करवाने में दिक्कत पेश आ रही थी। इस वजह से परेशान लोगों की परेशानी को देख चुराह विधायक डॉ हंसराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को चेतावनी जारी की थी।
चुराह MLA Hansraj ने सरकार से चुराह एसडीएम पद को भरने का एक सप्ताह का समय दिया था। अपने संदेश में चुराह विधायक ने कहा था कि अगर दीपावली तक सरकार यह पद नहीं भरती है तो फिर सरकार का दिवाला निकालेंगे। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था।
उनका कहना था कि चुराह में तैनात अधिकारियों को बदला जा रहा है लेकिन उन पदों को भरा नहीं जा रहा। ऐसे में लगता है कि चुराह कांग्रेस खत्म हो चुकी है। अपने कथित विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले चुराह भाजपा विधायक डॉ हंसराज सोशल मीडिया पर हंसराज का संदेश खूब वायरल हुआ।
रिक्त पड़ा चुराह एसडीएम पद भरे जाने को लोग हंसराज की उस चेतावनी का असर मान रहे है जो सोशल मीडिया में बीते दिनों जारी करी थी। लिहाजा चुराह को एक माह के बाद नियमित एसडीएम मिल गया है। पद पर HAS Ankur Thakur ने पदभार संभाल लिया है। एक महीने से यह पद रिक्त था। इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
ये भी पढ़ें : दिवाली के मौके पर आशियाने जले।
उधर एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर ने चुराह में अपनी तैनाती को लेकर कहा कि चुराह के लोगों की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही प्रशासन से जुड़ी सभी समस्याओं का हल करवाने के साथ चुराह के लोगों की समय-समय पर समस्याएं बारे जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार की प्रत्येक योजना का पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचे इस बात को भी सुनिश्चित किया जाएगा।