जिला चंबा के 526 एसपीओ हिमाचल सरकार से खफा, नहीं मनाई दिवाली

Now 526 SPO Welfare Association Chamba unhappy with govt

SPO Welfare Association Chamba : जिला चंबा का SPO वेल्फेयर संघ सरकार से खफा है। वजह यह है कि अन्य कर्मचारियों की तरह उन्हें 28 को वेतन नहीं मिला। इस वजह से एसपीओ वर्ग ने नहीं मनाई दिवाली। सोशल मीडिया में संदेश जारी।

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : हिमाचल कर्मचारी(Himachal employees) वर्ग इस बार दिवाली धूमधाम से मनाए इसके लिए सरकार ने अक्तूबर माह को वेतन 28 तारीख को ही जारी कर दिया। यही नहीं सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग पर भी अपनी नजरे इनायत कर पेंशन जारी करने के आदेश दिए। सरकार का फैसला त्योहारों की खुशी को दोगुना कर गया।

happy diwali

इस बीच हिमाचल का एसपीओ (SPO) निराश रहा। वजह यह थी कि सरकार ने इस वर्ग को यह तोहफा नहीं दिया जिस वजह से यह वर्ग कही न कही सरकार से खफा नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर राज्य की सीमा से सटे चंबा जिला की सीमा की सुरक्षा में बीते करीब 26 वर्षों से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े एसपीओ वर्ग को उम्मीद थी कि सरकार उन्हें भी यह तोहफा देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

एसपीओ वेलफेयर एसोसिएशन उपाध्यक्ष देसराज ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया(social media) के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार(Himachal Government) ने अबकी बार दिवाली(Diwali) के मौके पर हिमाचल के प्रत्येक कर्मचारी वर्ग को 28 तारीख को ही वेतन जारी कर दिया जिसमें आउटसोर्स(outsource) वर्ग भी शामिल रहा लेकिन जिला चंबा के 526 एसपीओ (special police officer) परिवारों को इससे वंचित रखा गया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को शायद यह वर्ग दिखता नहीं है जिस वजह से यह सौतेला व्यवहार एक बार फिर से इस वर्ग के साथ हुआ है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्हें यह फैसला(Decision) लिया है कि अबकी बार वह अपने साथियों के समर्थन में दिवाली नहीं मनाएंगे।

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक ने इस विभाग की क्लास ली।

उन्होंने कहा कि दीवाली के मौके पर एसपीओ ने अपने घरों में दीप नहीं जलाए गए। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार होता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) व सीएम सुक्खू(CM Sukhu) वादे तो करते हैं लेकिन उन्हें निभाना नहीं आता है।