Holistic Himalaya Chamba : होलिस्टिक हिमालय किसान उत्पादक कंपनी भटोली में द्वितीयक प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। यह इकाई फलों, हरी सब्जियों और औषधीय पौधों के प्रसंस्करण पर केंद्रित होगी।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल प्रदेश नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विवेक पठानिया ने डीडीएम नाबार्ड चंबा साहिल स्वांगला के साथ मिलकर इस प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। इस इकाई के स्थापित होने से क्षेत्र के किसानों को बेहद लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पठानिया ने किसानों, कंपनी के सीईओ और निदेशक मंडल के सदस्यों से बातचीत की।
उन्होंने सामूहिक कार्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि साथ मिलकर काम करने से किसानों की आय में वृद्धि होगी और इस क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि चंबा एक आकांक्षी जिला है। जिला चंबा का सलूणी ब्लाक सामाजिक व आर्थिक रूप से बहुत पिछड़ा हुआ है, बावजूद इसके यह क्षेत्र अत्यधिक उपजाऊ है। कृषि, बागवानी और औषधीय पौधों के क्षेत्रों में यहां अपार संभावनाएं हैं।
इन उत्पादों का उचित प्रसंस्करण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बदल सकता है। पठानिया और स्वांगला ने मिलकर कार्य करने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि लोग एकजुट होकर कार्य करें तो वे बड़ी ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं और क्षेत्र को आर्थिक रूप से उन्नत बना सकते हैं। इस मौके प क्षेत्र के किसानों विशेषकर महिलाओं में बेहद खुशी देखने को मिली।