Big disclosure Bharmour-Bharmani roda accident : जिला चंबा के भरमौर-भरमाणी रोड़ पर एक्सीडेंट के कारण का ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया। मौके से फरार गाड़ी चालक ने पुलिस में सरेंडर कर पूरी घटना का वृतांत सुनाया।
चंबा, ( विनोद ): बुधवार को हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में चल रही मणिमहेश यात्रा में पठानकोट व यूपी से आए लोगों को उस वक्त दर्दनाक दुर्घटना(Tragic accident) का सामना करना पड़ा जब वे भरमाणी में पूजा-अर्चना व स्नान करने के बाद वापिस भरमौर को लौट रहे थे।
अब यह बात रहस्यमयी बनी हुई थी आखिर दुर्घटना की वजह क्या रही, लेकिन शाम के समय मौके पर फरार गाड़ी चालक ने पुलिस थाना भरमौर पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में गाड़ी चालक ने एक्सीडेंट की वजह का खुलासा किया। टाटा सूमो गाड़ी चालक के ब्यान को दर्ज करके पुलिस ने चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ वाहन चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार गाड़ी चालक ने बताया कि जब वह मणिमहेश यात्रियों को भरमाणी से वापिस ला रहा था तो रास्ते में सामने से एक अन्य वाहन आया। उस वाहन को पास देने के लिए उसने अपनी गाड़ी को सड़क के एक छोर की तरफ मौड़ा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का आभास होते ही वह गाड़ी से कूद गया और घटनास्थल से अपनी जान बचाने को भाग खड़ा हुआ।
ये भी पढ़ें : भरमौर-भरमाणी मार्ग पर गाड़ी गिरी, 3 की मौत 10 घायल।
गाड़ी चालक के ब्यान से यह साफ हो गया कि भरमौर-भरमाणी एक्सीडेंट वाहन में किसी प्रकार की खराबी आने से नहीं बल्कि यह गाड़ी चालक की लापरवाही का परिणाम है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उक्त वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र भी नहीं है यानी गाड़ी बिना फिटनेस की दौड़ रही थी। इस खुलासे ने मणिमहेश यात्रा में टैक्सी के रूप में दौड़ रही गाड़ियों के फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल पैदा कर दिया है। इस बात की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।
ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं को मिली दर्दनाक मौत।