Bharat Band in Chamba : जिला चंबा में भारत बंद बेअसर होगा। वजह यह है कि बसपा ने यहां के संगठनों से संर्पक नहीं साधा। जिस वजह से व्यापार मंडल सहित अन्संय गठन इससे दूर रहेंगे।
चंबा, ( विनोद ): आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को बसपा( बहुजन समाज पार्टी ) भारत बंद करने जा रहा है। इस बंद को जिला चंबा में कोई असर दिखाई नहीं देगा। वजह यह है कि व्यापार(trade) मंडल चंबा ऐसे किसी भी भारत बंद में हिस्सा नहीं लेने वाला। यानी बुधवार को जिला चंबा में सभी व्यापारिक संस्थान प्रत्येक कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे।
इस बारे में व्यापार मंडल चंबा के अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन से बात की तो उन्होंने कहा कि चंबा में ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं होने वाली। राजनीतिक दृष्टि से देखे तो BSP जिला चंबा में कोई जन आधार नहीं है। शायद यही वजह है कि जिला चंबा में इस भारत बंद का कोई असर(effect) दिखाई नहीं देगा।
भारत बंद होने को लेकर लोगों में चिंता की स्थिति बनी हुई थी लेकिन व्यापार मंडल चंबा ने अपना रुख साफ किया तो लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बसपा कl भारत बंद को लेकर चंबा के अनुसूचित जाति से संबंधित संगठनों से बात की तो उन्होंने कहा कि बसपा की तरफ से किसी ने भी उनके साथ कोई बात नहीं की है। ऐसे में वह इस भारत बंद में शामिल नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें : mla हंसराज पर आरोप लगाने वाली युवती का यूटर्न।
क्या है मामला
गौर हो कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण को सब कैटेगरी बनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कल बुधवार (21 अगस्त) को भारत बंद का ऐलान किया गया है, जो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती से लेकर सांसद चंद्रशेखर सहित तमाम दलित सियासी पार्टियां और सामाजिक संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन कर दिया है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में मलबे की चपेट में आकर युवक की जान गई।