Special advisory issued for Manimahesh Yatra : चंबा प्रशासन ने मणिमहेश यात्रियों के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी की हैे। इसे हल्के में लेने की भूल करने वालों को बाद मे पछताना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर यही है कि मणिमहेश यात्रा 2024 पर आने वाले श्रद्धालु उन्हें गंभीरता से ले।
चंबा, ( विनोद ) : श्री मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षित यात्रा को लेकर उपमंडलीय प्रशासन भरमौर ने स्पेशल एडवाइजरी(advisory) जारी की है। एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने श्री मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) में आने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सलाह का पालन कर अपनी यात्रा को सुरक्षित तथा अविस्मरणीय बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान इत्यादि से आने वाले श्रद्धालु विशेष सावधानी बरते।
उन्होंने कहा कि चूंकि श्री मणिमहेश यात्रा उत्तर भारत की अन्य धार्मिक(Religious) यात्राओं से अधिक दुर्गम है, क्योंकि पवित्र डल झील 13 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में कोई भी यात्री इस यात्रा को हरगिज हलके में न लें। राणा ने कहा कि निचले गर्म क्षेत्रों से आकर भरमौर-हड़सर से सीधे यात्रा शुरू कर देना श्रद्धालुओं के शारीरिक स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है। स्थानीय वातावरण के अनुकूल अपने आप को ढालने के लिए चंबा, भरमौर इत्यादि स्थानों में ठहराव आवश्यक है।
उनका कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में वाहन चलाते समय अत्यंत सावधानी रखें। वाहन की गति नियंत्रित रखते हुए बड़े गियर का प्रयोग किया जाए। रात के समय बिल्कुल यात्रा न करें। प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थापित चेतावनी बोर्ड पर लिखित दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित बनाएं। नदी-नालों में बिल्कुल न उतरे। गर्म कपड़े, टॉर्च, छाता-रेनकोट अपने साथ अवश्य रखें। शारीरिक फिटनेस के लिए स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं।
मौसम के पूर्वानुमान को नजरअंदाज न करें। हड़सर गांव से ऊपर चढ़ाई चढ़ते समय सावधानीपूर्वक चले। ऐसे स्थानों पर बिल्कुल ना रुके जहां पर पत्थर गिरने की संभावना हो। प्रशासन द्वारा स्थापित चेतावनी(warning) बोर्ड पर लिखे दिशा-निर्देशों का पालन पूरी तरह सुनिश्चित बनाएं। साथ में यात्रा के लिए अपना पंजीकरण(Registration) अवश्य करवाएं। यहाँ गंदगी फैलाकर पाप के भागीदार न बने तथा प्रतिबंधित पोली पदार्थ का प्रयोग बिल्कुल न करें। अधिक जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01895-225027 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : भाजपा mla पर FIR दर्ज, युवती से यह मांग की।
यात्रा स्थानीय परंपरा के अनुरूप कृष्ण जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक श्री मणिमहेश यात्रा का आयोजन होता है। कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन को छोटा न्होंण तथा राधा अष्टमी वाले स्नान के दिन को बड़ा न्होंण कहा जाता है। इस वर्ष 26 अगस्त से 11 सितंबर तक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जो लोग इस यात्रा को हवाई मार्ग से करने की इच्छा रखते है उनके लिए अबकी बार भरमौर हेलीपैड से गौरीकुंड हेलीपैड तक हेली टैक्सी की सुविधा मिलेगी। हेली टैक्सी सेवाएं 22 अगस्त से शुरू होगी। बुकिंग के लिए लिंक श्री मणिमहेश ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : जम्मू से चंबा पहुंचा मणिमहेश यात्रियों का पहला जत्था।