Manimahesh Heli Taxi 2024 : इस बार मणिमहेश हेली टैक्सी सर्विस एक नहीं बल्कि दो कंपनियां देंगी। अबकी बार हेलीकॉप्टर किराया भी कम तो चंबा से भी सीधी उड़ान होगी।
चंबा, ( विनोद ): मणिमहेश यात्रा 2024 इस माह से शुरू होने वाली है। 22 अगस्त से 11 सितंबर तक मणिमहेश हेली टैक्सी(heli taxi) सर्विस भरमौर-गौरीकुंड( bharmour-Gaurikund) के बीच दो कंपनियों द्वारा मुहैया करवाएंगी। इस बार भरमौर उपमंडल प्रशासन द्वारा इस सेवा के लिए जो निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की गई थी उसमें दो कंपनियां ने भाग लिया। न्यूनतम बोली और नेगोशिएशन के बाद 3895 रुपए प्रति सवारी किराया तय हुआ है।
चंबा से गौरीकुंड तक इतना होगा किराया
श्री मणिमहेश यात्रा ट्रस्ट(Shri Manimahesh Yatra Trust) के सदस्य सचिव और एडीएम भरमौर कुलबीर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) में भरमौरी-गौरीकुंड के बीच एक तरफा किराया प्रति यात्री 3895 रुपए तय किया गया है। यह किराया दर विगत वर्ष के मुकाबले 605 रुपए कम है। यानी अबकी बार मणिमहेश श्रद्धालुओं(Manimahesh devotee) को कम किराया(fare) में हवाई सेवा(air service) मुहैया होने जा रही है।
अगर कोई व्यक्ति चंबा-गौरीकुंड(Chamba-Gaurikund) के बीच सीधी हवाई सेवा पाना चाहता है तो उसके लिए 25 हजार रुपए प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग(online booking) की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से लंबे समय से चंबा-गौरीकुंड के बीच हवाई सेवा की मांग को पूरा किया गया है।
इतने प्रतिशत ऑनलाइन, इतनी ऑनलाइन बुकिंग रहेगी
अबकी बार मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा पाने के लिए लोगों को परेशानी पेश न आए इस बात को ध्यान में रखते हुए 75 प्रतिशत ऑनलाइन तो 25 प्रतिशत ऑफ लाइन डेली कोटा बुकिंग का निर्धारित किया गया है। दोनों हेली टैक्सी सर्विस मुहैया करवाने वाली कंपनियों की सहमति के साथ यह व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने बताया कि अबकी बार श्री मणिमहेश(Manimahesh) यात्रा ट्रस्ट(Shri Manimahesh Yatra Trust) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट(website) से ऑनलाइन(Online) बुकिंग(booking) का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें : इस दिन सेे शुरू होगी मणिमहेश यात्रा 2024 ।
इस तरह करें आवेदन
मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर से गौरीकुंड या फिर चंबा से गौरीकुंड तक हवाई सेवा पाने के इच्छुक यात्री इस सेवा का लाभ पाने के इच्छुक श्रद्धालु ट्रस्ट(trust) की आधिकारिक वेबसाइट(website) पर जाकर बुकिंग करा सकते है। प्रशासन का यह मानना है कि चूंकि अबकी बार मणिमहेश स्नान गर्म नहौण( स्नान ) के रूप में बताया जा रहा है तो ऐसे में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में आने की उम्मीद है तो साथ ही हेलीकॉप्टर(helicopter) किराया में कमी होने की वजह से भी ज्यादा से ज्यादा लोग मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा पाना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा को लेकर डोडा-किश्तवाड़ के श्रद्धालुओं की मांग।