Historic Chamba city shine with colorful lights : चंबा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के चलते रंगी बिरंगी लाइटों से सजा ऐतिहासिक चंबा नगर अलौकिक दृश्य पेश कर रहा है।
चंबा, ( विनोद ) : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर के चलते चंबा शहर को सजावटी लाइटों के माध्यम से दुल्हन की तरह सजाया गया है। ऐतिहासिक अखंड चंडी पैलेस(Akhand Chandi Palace) को रंगीन लाइटों से इस कदर सुसज्जित किया गया है कि शाम होने पर यह महल इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर नजर आती है।
मिंजर मेला सजावटी लाइट उप समिति ने चौगान के चारों तरफ मौजूद ऐतिहासिक भवनों व सरकारी कार्यालयों को इस कदर लाइटों के माध्यम से सजाया है कि रात को पूरा नगर एक अलौकिक आभा प्रकट करता है। यही नहीं चौगान के एक छोर पर मौजूद मिंजर मेला का प्रतिष्ठित मंच और चौगान के चारों तरफ मौजूद हरे भरे पेड़ों को भी रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है जो शाम होते ही अदभूत नजारा पेश करने में अहम भूमिका निभाते है।
यूं तो हर वर्ष चंबा शहर और इसके आसपास मौजूद ऐतिहासिक मंदिर(historical temple) सूही माता( Suhi Mata) व चामुंडा माता सहित ऐतिहासिक भवन सजावटी लाइट लगा कर सजाए जाते हैं, लेकिन विद्युत बोर्ड मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता परवेश शर्मा और उनकी टीम पिछले कई दिनों से जिस तरह से अपने काम को अंजाम देने में जुटे रहे उसी का यह परिणाम है।
ये भी पढ़ें : मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में यह छाए।
ऐतिहासिक मिंजर मेला का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप देने में यह रंग बिरंगी लाइट अहम भूमिका निभाती प्रतीत हो रही है। शाम को चंबा चौगान(Chamba Chaugan) से चारों तरफ नजर दौड़ाई जाए तो हर तरफ सुंदर लाइटों से जगमगाता चंबा शहर अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करता है।
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम से शुरू।