Minjar Mela 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल मुख्यातिथि रहे

Minjar Mela cultural evening

Minjar Mela Cultural : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों के नाम रही। विशेषकर हिमाचल पुलिस बैंड के कलाकारों ने इस संध्या को अपने नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

चंबा, ( विनोद ) : मिंजर की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुति से हुआ। चंबा का पारंपरिक लोक गायक कुंजडी-मल्हार की स्वर लहरियों ने लोगों का मन जीता तो इसके बाद पहाड़ी, पंजाबी व फिल्मी गीतों का जिला के विभिन्न क्षेत्र से आए लोक कलाकारों ने गुलदस्ता पेश किया।

पहली सांस्कृतिक संध्या के गवर्नर हिमाचल(Governor Himachal) प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल(Shiv Pratap Shukla) मुख्य अतिथि रहे तो विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। राज्यपाल को विधानसभा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तो साथ ही उनके साथ आई उनकी धर्मपत्नी को भी शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

मिंजर मेला(Minjar Mela) आयोजन समिति एवं चंबा उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल( DC Mukesh Repswal ) ने विधानसभा अध्यक्ष व चंबा विधायक नीरज नैयर को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण हिमाचल पुलिस बैंड के कलाकारों ने शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति गीतों का गुलदस्ता पेश कर श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला का विधिवत शुभारंभ हुआ।

हिंदी व पंजाबी गीतों की झंडी लगाते हुए चंबा के युवाओं को झूमने पर मजबूर किया। अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या रात 10 बजे तक चली और इसमें शामिल प्रत्येक कलाकार व ग्रुप ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

ये भी पढ़ें : बंद पड़ी यह बस सेवा फिर से शुरू होने से लोगों में राहत।