चम्बा, 16 मई (विनोद): हिमाचल में कोविड की तीसरी लहर को फैलाने में शादियों व अन्य समारोहाें का बहुत बड़ा हाथ रहा है। हर दिन आने वाली कोविड जांच की रिपोर्ट में इस बात के खुलासे हो चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल ने कोविड कर्फ्यू बढ़ाने का जो निर्णय लिया है उसमें यह भी फैसला लिया गया है कि अब प्रदेश में होने वाली शादियों में आगामी आदेशों तक न तो बैंड बजेगा और न ही बारात निकाली जा सकेगी। यहीं नहीं अब किसी भी शादी समारोह के लिए मैरिज पैलेस, सामुदायिक भवन, टैंट हाउस, आउटसाइड कैटरिंग और डी.जे. व बैंड को हायर करने की अनुमित नहीं होगी। यही नहीं अब 20 से ज्यादा लोग जुटे तो सीधे एफ.आई.आर.दर्ज होगी। सरकार ने यह कड़ा निर्णय कोविड पर नकेल कसने के लिए लिया है। उपायुक्त् चम्बा डी.सी.राणा ने कहा कि इस बारे में जिला के सभी एस.डी.एम.को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए है तो साथ ही पुलिस विभाग को भी इस संदर्भ में आदेश दे दिए गए है।