×
7:19 am, Sunday, 6 April 2025

Himachal News : जिला चंबा में चाकू घोंप कर युवक की हत्या की, 4 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Murder case registered in Chamba, case registered against 4

Murder case registered in Chamba : जिला चंबा में एक युवक की छुरा मार कर हत्या की गई। पुलिस ने चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

चंबा, ( विनोद ) : मामला जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में दर्ज हुआ है। गाड़ी को आवेरटेक करने के मामले पर शुरू हुई बहसबाजी का अंत ऐसा होगा शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा। लिहाजा इस मामले में युवक की मौत होने से हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपूर में रहने वाले एक परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ गिर गया है। 

अनुसार रविवार को जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी में छिंज मेला था जिसे देखने के लिए 22 वर्षीय युवक निखिल निवासी मैहला नूरपुर(Nurpur) जिला कांगड़ा(Kangra) अपने चार दोस्तो के साथ आया हुआ था। रविवार शाम को जब निखिल अपने दोस्तो के साथ वापस नूरपूर लौट रहा था तो पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को ओवरटेक(Overtake) करने के मामले को लेकर दो गुटों में बहसबाजी शुरू हो गई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई।

फिलहाल मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो पक्षों को समझा बुझा कर वहां से भेज दिया लेकिन चुवाड़ी-पठानकोट(Pathankot) सड़क पर जतरून में दोनों पक्षों में फिर बहस हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई पर पहुंच गई। इतने में एक युवक ने चाकू निकाल कर निखिल की छाती में चाकू घोंप दिया जिस वजह से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से भाग निकले। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में आई.बी. अधिकारी की हत्या।

घायल निखिल को दोस्त नूरपुर अस्पताल ले गए। वहां से परिजन उसे अमृतसर(Amritsar) ले गए, जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नूरपुर निवासी निखिल की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है जिसमें अंकु गांव कामण डाकघर गाहर, अतुल निवासी चुवाड़ी और विनय निवासी कामण शामिल हैं। इसके अलावा एक नाबालिग है। विशाल निवासी लाहड़ी अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

ये भी पढ़ें : अमृतसर का युवक नशे की खेप लेकर आया, पुलिस ने धरा।

About Author Information

VINOD KUMAR

Himachal News : जिला चंबा में चाकू घोंप कर युवक की हत्या की, 4 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Update Time : 11:43:57 pm, Monday, 24 June 2024

Murder case registered in Chamba : जिला चंबा में एक युवक की छुरा मार कर हत्या की गई। पुलिस ने चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

चंबा, ( विनोद ) : मामला जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में दर्ज हुआ है। गाड़ी को आवेरटेक करने के मामले पर शुरू हुई बहसबाजी का अंत ऐसा होगा शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा। लिहाजा इस मामले में युवक की मौत होने से हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपूर में रहने वाले एक परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ गिर गया है। 

अनुसार रविवार को जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी में छिंज मेला था जिसे देखने के लिए 22 वर्षीय युवक निखिल निवासी मैहला नूरपुर(Nurpur) जिला कांगड़ा(Kangra) अपने चार दोस्तो के साथ आया हुआ था। रविवार शाम को जब निखिल अपने दोस्तो के साथ वापस नूरपूर लौट रहा था तो पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को ओवरटेक(Overtake) करने के मामले को लेकर दो गुटों में बहसबाजी शुरू हो गई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई।

फिलहाल मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दो पक्षों को समझा बुझा कर वहां से भेज दिया लेकिन चुवाड़ी-पठानकोट(Pathankot) सड़क पर जतरून में दोनों पक्षों में फिर बहस हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई पर पहुंच गई। इतने में एक युवक ने चाकू निकाल कर निखिल की छाती में चाकू घोंप दिया जिस वजह से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से भाग निकले। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में आई.बी. अधिकारी की हत्या।

घायल निखिल को दोस्त नूरपुर अस्पताल ले गए। वहां से परिजन उसे अमृतसर(Amritsar) ले गए, जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नूरपुर निवासी निखिल की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है जिसमें अंकु गांव कामण डाकघर गाहर, अतुल निवासी चुवाड़ी और विनय निवासी कामण शामिल हैं। इसके अलावा एक नाबालिग है। विशाल निवासी लाहड़ी अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

ये भी पढ़ें : अमृतसर का युवक नशे की खेप लेकर आया, पुलिस ने धरा।