Himachal News : चंबा में आनंद शर्मा का माेदी व अमित शाह पर बड़ा आरोप

Congress attacks BJP in Chamba

Congress attacks BJP in Chamba : चंबा में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने भाजपा पर राज्यों के बीच क्षेत्रवाद व भाषा के नाम पर लकीरें खींचने का आरोप जड़ा। 

चंबा, ( विनोद ): कांग्रेस नेता आनंद शर्मा(Anand Sharma) ने कहा कि मोदी शासन में देश मजबूत नहीं बल्कि भीतर से कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी दल का इरादा संविधान को बदलने का इरादा लगता है जिसका आभास उस समय हो गया जब देश में अभी तक चुनाव की घोषणा तक नहीं हुई थी तो तभी प्रधानमंत्री व देश के गृहमंत्री(home Minister) ने अबकी बार 400 पार की बात कही डाली।

Anand Sharma

शर्मा ने कहा कि यह जनादेश(mandate) व संविधान(Constitution) का अपमान है। उन्होंने कहा कि आज देश के मतदाता के समक्ष भाजपा की मानसिकता को देखते हुए उनके इरादे को भांपते हुए मतदान करना है। उन्होंने मोदी व अमित शाह(Amit Shah) पर निशाना सांधते हुए कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री(Prime Minister) व गृहमंत्री मंडी व धर्मशाला(dharmsala) में आए और वहां उन्होंने जो बातें कही उससे ऐसा लगता है कि वे अगल ही दुनिया के विचरते हैं।

ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन का बड़ा ब्यान।

ऐसा लगता है कि उन्होंने देश की जनता से जो-जो कहा था वे सब पूरा हो गया है। जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल उल्ट है।  उन्होंने कहा कि भाजपा(bjp) ने एक नई रिवायत पैदा कर दी है कि एक बार आओ और एक वादा करो, दूसरी बार आओ दूसरा वादा करों और तीसरी बार आओ नया वादा कर जाओ। शर्मा ने कहा कि देश मजबूत नहीं हो रहा है बल्कि अंदर से कमजोर हो रहा है।

ये भी पढ़ें : चुराह के कांग्रेसी नेता ने रफ्तार दी।