Campus Interview Una : आईटीआई ऊना में कैंपस इंटरव्यू आयोजित हो रहा है। जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलने जा रहा। एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद हरियाणा द्वारा 20 मई को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
ऊना, ( ब्यूरो) : आईटीआई के प्रधानाचार्य ई.अंशुल भारद्वाज ने बताया कि यह इंटरव्यू(Interview) साक्षात्कार में फिटर(fitter), मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक(diesel mechanic), मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभ्यर्थी भाग ले सकते है।
कंपनी प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी उपरोक्त ट्रेडस में आईटीआई कर चुके है या कर रहे है और उनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच है, वे कैंपस(campus interview) साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट(placement) अधिकारी ई. सतीश कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप(apprenticeship) के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 10,840 रूपए प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज(safety shoes) व ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी।
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आयोजित होने जा रहे इस कैंपस इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं का मूल प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बायोडाटा( आईटीआई कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी नही) साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा।
ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार काे धार देने चंबा पहुंचे हर्ष महाजन।
बेरोजगारी के दौरे में हिमाचल(Himachal) के जिला ऊना के युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलने जा रहा है। कैंपस इंटरव्यू में भाग लेकर युवा बेरोजगारी की मार से निजात पा सकते है, बशर्ते आवेदक युवा कंपनी द्वारा निर्धारित शर्तों पर खरा उतर सके।
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी चुनाव लड़ती तो यह कर देता मैं- हर्ष महाजन