Merit List Chamba : हिमाचल शिक्षा बोर्ड की जमा-दो परीक्षा 2024 की मैरिट सूची में जिला चंबा बेटी आफरीन मलिक ने छठा स्थान हासिल कर समूचे जिला चंबा का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।
चंबा, ( विनोद ): सोमवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(hpseb) की जमा दो परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। मेरिट सूची में जिला चंबा की दो बेटियों ने स्थान पाया। कड़ी मेहनत व लग्न से चंबा की बेटियों ने समूचे हिमाचल में देश के आकांक्षी जिला का नाम रोशन किया। मेरिट सूची(merit list) में नाम आते ही इन बेटियों के अभिभावकों के साथ उनके स्कूल में खुशी का माहौल पैदा हो गया।
चंबा शहर के मोहल्ला सपड़ी के रहने वाले अमीन मलिक के बेटी व राजकीय आर्दश वरिष्ठ कन्या विद्यालय चंबा(GMSSSC) की छात्रा आफरीन ने आर्टस(Arts) संकाय में कुल 500 अंकों में 482 अंक हासिल कर जमा-दो की मेरिट सूची 6ठां स्थान हासिल किया। आफरीन ने इंग्लिश में 100 में 99, इतिहास में 97, राजनैतिक शास्त्र में 97, हिंदी में 91 व कंप्यूटर विज्ञान विषय में 98 अंक हासिल कर यह सफलता अपने नाम की।
18 अगस्त 2007 को अमीन मलिक व शायरा मलिक के घर पैदा हुई आफरीन मलिक ने दसवीं की परीक्षा में भी जिला चंबा(Chamba) का अपनी सफलता से गौरवांवित(proud) किया था। अब जमा-दो बोर्ड की परीक्षा में आफरीन मलिक ने अपनी मेहनत के दम पर यह कामयाबी(success) हासिल की। आफरीन की सफलता के बारे में जैसे ही उसके परिवार व चंबा वासियों को पता चला तो खुशी की लहर दौड़ गई।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में तेज बारिश व तूफान का कहर।
आफरीन का कहना है कि यूं तो उसे अपनी इस मेहनत(Hard work) पर पूरा भरोसा था लेकिन परिणाम घोषित होने के साथ ही उसकी मेहनत पर मोहर लग गई। आफरीन मलिक का कहना है कि अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती है। उसका सपना है कि वह भारतीय प्रशासनीक अधिकारी (Indian Administrative Officer) बने। उसका कहना है कि बचपन से वह सुनती आ रही है कि डीसी सबसे बड़ा अधिकारी होता है तभी से मन में आईएएस(IAS) बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
ये भी पढ़ें : चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग पर जाने से पहले यह जानना जरुरी।
जमा दो की परीक्षा में अपनी इस सफलता को लेकर आफरीन मलिक का कहना है कि वह हर दिन 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थी तो परीक्षा के दिनों में यह समयावधि बढ़ कर 6 से 7 घंटे तक हो गई। उसने किसी प्रकार की टयूशन नहीं लगाई थी। वह खुद घर पर स्टडी करती थी। उसका कहना है कि पहले वह अपनी ग्रेज्यूशन करेगी तो साथ ही अपने अगले लक्ष्य को हासिल करने की तैयार भी करती रहेगी। आफरीन के पिता अमीन मलिक नगर परिषद चंबा(Municipal Council Chamba) के पूर्व पार्षद है तो साथ ही वह चंबा में एक जाना पहचाना नाम है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी क्यों हाथ जोड़ने को मजबूर हुए।