Chamba News : चंबा की हेल्थ सर्विस चरमराई, चुनावी माहौल में मेडिकल कॉलेज चंबा चर्चाओं को केंद्र बना

Chamba health services

Chamba health services : मेडिकल कॉलेज चंबा की हेल्थ सर्विस चरमराई। लोग को बेहतर उपचार सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दावे उस वक्त खुल गए जब चंबा की एक सामाजिक संस्था ने वहां का दौरा किया

चंबा, ( विनोद ): करीब साढ़े चार लाख की आबादी की सेहत व स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है। यूं तो मेडिकल कॉलेज चंबा की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं(health services) बनाने के दावे किए जाते हैं लेकिन वीरवार को मेडिकल कॉलेज चंबा के ओपीडी परिसर के मेडिसिन विभाग(Medicine Department) में एक ही एमडी की मौजूदगी दावों पर भारी पड़ती नजर आई।

अपने स्वास्थ्य की जांच कराने को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को इस व्यवस्था से मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। बीमार लोगों की लंबी कतार और एक ही एमडी की ओपीडी में मौजूदगी की वजह से बारी आने का लंबा इंतजार करना पड़ा।

ये भी पढ़ें : क्या पार्टी आशा कुमारी होगी कांगड़ा-चंबा प्रत्याशी?

चुनावी बेला में इस तरह की स्वास्थ्य सेवा निसंदेह लोगों में मन-मस्तिष्क पर असर करने का काम करती है। हो भी क्यों न आखिर जिला चंबा को मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के दावे करने वाले चुनावों के बाद यह बस भूल जो जाते हैं। इसका खामियाजा जिला चंबा की जनता को बाहरी राज्यों या फिर मेडिकल कॉलेज टांडा(Medical College Tanda) का रुख करने के रूप में भुगतना पड़ता है।

ये भी पढ़ें : चुराह के तीन युवक कांगड़ा में इस अपराध में धरे। 

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन(Chamba Welfare Association) के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोस्वामी, उपप्रधान ईश्वरी प्रसाद शर्मा व महासचिव सुरेश कश्मीरी ने इस व्यवस्था पर रोष जताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में एकमात्र एमडी की मौजूदगी सही मायने में लोगों का उपचार करवाने के लिए आए रोगियों के रोग को बढ़ाने का काम करता है। 

ये भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह के खिलाफ हाई कमान को शिकायत पत्र लिखा।