Dalhousie Police : सलूणी का युवक चरस के साथ गिरफतार, पुलिस ने NDPS ACT के तहत मामला दर्ज

Dalhousie Police News

Dalhousie Police News :  जिला चंबा में सलूणी का 22 वर्षीय युवक चरस आरोप में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। चंबा-पठानकोट एनएच (Chamba-Pathankot NH) पर गोली के पास यह सफलता मिली।

बनीखेत, ( रणजीत ): डलहौजी पुलिस थाना के प्रभारी जगवीर सिंह की अगुवाई में यह मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि एडीपीओ हेमंत ठाकुर ने करते हुए बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग(patrolling) के दौरान यह कामयाबी हासिल हुई। उन्होंने बताया कि वीरवार शाम को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग(National Highway) पर गोली के पास पुलिस गश्त पर थी।

Dalhousie Police News

चरस सहित पकड़ा गया आरोपी

चंबा की ओर से एक बस आई और गोली आकर रुकी जिसमें से एक युवक उतरा। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो घबरा गया और संदिग्ध हरकत(Suspicious activity) की। सतर्क पुलिस दल ने उसकी हरकत भांपी और तुरंत उसके पास पहुंच कर शक(Doubt) के आधार पर पूछताछ की। संदेह उस समय वास्तविकता में बदल गया जब तलाशी लेने पर पुलिस को युवक के कब्जे से 122 ग्राम चरस बरामद हुई।

ये भी पढ़ें : बैंक के कर्मचारियों ने बैंक लूट लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान 22 वर्षीय भक्त सिंह निवासी गांव चाचेई पंचायत सिद्धौठ तहसील सलूणी के रूप में हुई। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ हेमंत ठाकुर ने कहा कि आरोपी को शुक्रवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।