Chalada Accident : हिमाचल में बाइक-कार टक्कर में कांगड़ा के युवक की जान गई जबकि एक अन्य घायल हुआ। शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा के सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर छलाड़ा में बाइक(bike) और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि, दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है लेकिन इस दुर्घटना में घायल हुए एक युवक की जान को नहीं बचाया जा सका।
यह दुखद दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे उस वक्त घटी जब सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर अमित और रोहित मोटरसाइकिल(Motorcycle ) पर सवार होकर जा रहे थे। छलाड़ा पहुंचने पर उनकी बाइक की एक कार के साथ जोरदार टक्कर(collision) हो गई। बाइक और कार की टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई।
पक्की सड़क पर गिरने से बाइक सवार मौके पर ही अचेत(unconscious) हो गया। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने अमित कुमार पुत्र राकेश गांव सियूंहा छतड़ी तहसील शाहपुर जिला कागड़ा को मृत घोषित कर दिया जबकि, दूसरे घायल रोहित पुत्र रंजीत गांव नरवाड़ी टुंडी तहसील सिहुंता को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में मृतक के शव का पोस्टमार्टम(postmortem) करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।