DC Chamba : चंबा डीसी मुकेश रेपस्वाल ने प्राथमिकताएं बताई और कहा कि जिला चंबा की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण विकासात्मक कार्य चुनौती से कम नहीं हैं।
चंबा, ( विनोद ): उपायुक्त चंबा का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू होते हुए डीसी मुकेश रेपस्वाल ने अपनी गिनाई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास, जिला चंबा की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) बैच 2015 के अधिकारी मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) इससे पहले जिला चंबा में एडीसी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं तो साथ ही डीआरडीए के परियोजना अधिकारी का कार्यभार भी उन पर था। ऐसे में वह जिला चंबा के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास को बेहतर समझते है।
मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा(Aspirational District Chamba) की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण विकासात्मक कार्य चुनौती से कम नहीं हैं। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावी शिक्षा व्यवस्था(education system) सुनिश्चित बनाने के अतिरिक्त विशेष कर गुणवत्ता युक्त प्राथमिक शिक्षा(quality primary education) को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : हिमाचल के बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
मुकेश रेपस्वाल ने जिला में सूचना प्रौद्योगिकी,पर्यटन विकास(tourism development),बेहतर सड़क सुविधा,पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल फोन नेटवर्क(phone network) कनेक्टिविटी को लेकर भी अपनी प्राथमिकताएं साझा की। इस मौके पर एडीएम राहुल चौहान तथा सहायक आयुक्त पीपी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : पेश बजट को लेकर कांग्रेस महासचिव का बड़ा ब्यान।