hp education budget : हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दूर करने को सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए छह हजार प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट में यह बात की शामिल है। इसके अलावा पात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा।

500 स्कूलों में बनेंगे रीडिंग रूम
शिक्षण संस्थानों की अब वार्षिक रैंकिंग(ranking) भी होगी। मुख्यमंत्री ने यह बात कही तो साथ ही यह साफ किया कि प्रदर्शन के आधार(performance basis) पर ही स्कूलों को ग्रांट दी जाएगी। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल(online portal) के माध्यम से चलाया जाएगा।। शिक्षकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया की मजबूती को डाइट और एससीईआरटी के नियमों में बदलाव होगा। प्रदेश में पढ़ो हिमाचल अभियान के तहत सामान्य पाठकों के लिए इस वर्ष 500 स्कूलों में रीडिंग रूम बनाए जाएंगे।