HP Vidhan Sabha Recruitment : विधानसभा में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतरीन मौका है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने कई कैटेगरी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती नोटिफिकेशन हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 24 जनवरी से 26 फरवरी 2024 के बीच कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 35 पदों को भरा जाएगा।
विधानसभा में ये पद भरे जाएंगे
रिपोर्टर (हिन्दी)- 5, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 2, जूनियर ट्रांसलेटर- 1, जोओए आईटी- 3, क्लर्क- 10, ड्राइवर- 1, फ्रैश- 9, चौकीदार- 3, माली- 1 पद
नौकरी पाने की योग्यता
रिपोर्टर (हिंदी), जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, क्लर्क किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। जेओए आईटी साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। ड्राइवर मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। फ्रैश, चौकीदार, माली किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए।
फॉर्म भरने की आयु सीमा
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही अनारक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है।
ये भी पढ़ें : हमीरपुर ने किया ऐसा काम, लोग सुनकर हुए हैरान।
ये आवेदन शुल्क देना होगा
रिपोर्टर (हिंदी) सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 800 रुपये, हरियाणा के एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल के लिए 200 रुपये और पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, जेओए आईटी, क्लर्क, ड्राइवर सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रुपये, एससी, एसटी, ओबीसी और हरियाणा के बीपीएल के लिए 150 रुपये और पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। फ्रैश, चौकीदार, माली सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए 400 रुपये, हरियाणा के एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल के लिए 100 रुपये और पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन HP Vidhan Sabha Recruitment अप्लाई करने का लिंक HP Vidhan Sabha Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें : जिला चंबा के इस स्कूल में एक भी अध्यापक नहीं।
ऐसे मिलेगी नौकरी
एचपी विधानसभा भर्ती 2024 के लिए रिपोर्टर (हिंदी), जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, क्लर्क, जेओए आईटी आदि पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंटेशन के जरिए होगा। पहला चरण पास करने वाले ही दूसरे चरण में शामिल हो सकेंगे