HP Education System : हिमाचल का जिला चंबा में शिक्षा व्यवस्था राजनीति के प्रभाव से प्रभावित है। भटियात विधानसभा का यह स्कूल इसका प्रमाण है। इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था डेप्यूटेशन पर आश्रित है।
बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा की राजनीति यहां की शिक्षा व्यवस्था पर भारी पड़ती नजर आ रही है। वजह यह है कि राजनीतिक पहुंच वाले अध्यापक अपने तबादले करवाने में तो सफल हो रहें है लेकिन उनकी जगह पर दूसरे अध्यापक की नियुक्त नहीं होने की वजह से कई सरकारी स्कूल कामचलाऊ व्यवस्था पर आश्रित है।
जिला चंबा का भटियात विधानसभा क्षेत्र का राजकीय प्राथमिक स्कूल समलियाटा करीब 3 माह से अध्यापकों को तरस रहा है। नवंबर माह तक इस स्कूल में दो अध्यापक कार्यरत थे जिसके चलते स्कूल की शिक्षा व्यवस्था(shiksha vyavastha) सुचारू बनी हुई थी।
नवंबर माह में इस स्कूल के दोनों अध्यापकों का तबादला हो गया जिस कारण से वर्तमान में इस स्कूल में कोई भी स्थाई अध्यापक कार्यरत नहीं है। शिक्षा खंड बनीखेत के दायरे में यह स्कूल आता है। इस स्कूल में 35 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन स्कूल नियमित अध्यापक को तरस रहा है।
ऐसे में इस स्कूल के शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के अभिभावक चिंतित है। स्कूल प्रबंधन समिति(school management committee) समलियाटा अभिभावकों की इस चिंता को शिक्षा विभाग के समक्ष पत्र के माध्यम से रख चुका है। एसएमसी(SMC) अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि स्कूल में जे.बी.टी. व मुख्य अध्यापक का पद रिक्त चला हुआ है।
ये भी पढ़ें: चंबा के कामगारों की आई याद।
उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 से पूर्व यहां की व्यवस्था ठीक थी लेकिन एक के बाद एक अध्यापक की तबादला(transfer) होने के चलते स्कूल में न तो जे.बी.टी. और न ही मुख्य अध्यापक है। शिक्षा विभाग स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था को प्रतिनियुक्ति(Deputation) पर चलाएं हुए है। उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि उनके स्कूल को कम से कम एक नियमित अध्यापक मुहैया करवाया जाए ताकि यह स्कूल डेप्यूटेशन के अभिशाप से मुक्त हो सके।