Dalhousie News : वन मित्र भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 997 ही खरा उतर पाए

dalhousie Van Mitra

dalhousie Van Mitra : वन मित्र भर्ती डल्हौजी में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 997 ही खरा उतर पाए। वन मंडल डल्हौजी में 1545 ने आवेदन किया था।

बनीखेत, ( रणजीत): वन मंडल डलहौजी के तहत वन मित्र भर्ती(Van Mitra recruitment) प्रक्रिया को वन मंडल के चार वन क्षेत्रों डलहौजी(dalhousie), भटियात, चुवाड़ी व बकलोह में कुल 48 वन मित्र भर्ती किए जाएंगे। इन पदों के लिए विभाग के पास 1545 आवेदन आए। डीएफओ डल्हौजी(DFO dalhousie) रजनीश महाजन ने कहा कि आवेदनों की छंटनी में 1519 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 

dalhousie Van Mitra

वन मंडल डलहौजी(Forest Division Dalhousie) में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता(physical fitness) प्रक्रिया 12 से 13 फरवरी को चली। 1519 अभ्यर्थियों में 1226 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए जिसमें 628 पुरुष व 369 महिला अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। महाजन ने बताया कि 12 फरवरी यानी पहले दिन वन परिक्षेत्र बकलोह के 242 अभ्यर्थियों में 204 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। जिनमें 162 उतीर्ण हुए। 

भटियात वन परिक्षेत्र में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 357 अभ्यर्थियों में से 283 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जिनमें 226 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण की है। अगले दिन यानी 13 फरवरी को डलहौजी वन परिक्षेत्र के तहत बनीखेत में आयोजित परीक्षा में कुल 557 अभ्यर्थियों में से 435 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे और इनमें से 355 उतीर्ण हुए।

 
इसी तरह 13 फरवरी को ही चुवाड़ी में आयोजित परीक्षा में आवेदनकर्ता कुल 363 अभ्यर्थियों में से 304 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। जिनमें से कि 254 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की। महाजन ने कहा कि प्रत्येक वीट से पहले,दूसरे व तीसरा स्थान पाने वालों के चयन प्रक्रिया के दायरे में लाया जाएगा।