News Salooni College : आखिर सलूणी कॉलेज को नियमित प्रिंसिपल मिल ही गया। इसके लिए उसे 8 वर्ष का लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन अब लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द प्राध्यापक भी नसीब होंगे।
सलूणी, ( दिनेश ) : पूर्व शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के सलूणी कॉलेज का आठ वर्ष से नियमित प्राचार्य(regular principal) का चल रहा इंतजार समाप्त हो गया है। मंगलवार को डा.मोहिंद्र सलारिया(Dr.Mohindra Salaria) ने सलूणी कॉलेज के प्राचार्य का पदभार संभाल लिया। वर्ष 2006 में सलूणी कॉलेज खुला था लेकिन अब तक महज एक बार ही इस कॉलेज को नियमित प्राचार्य नसीब हुआ था।
बीते 8 वर्षों से इस कॉलेज की व्यवस्था काम चलाऊ नीति पर आधारित थी। वर्तमान में इस कॉलेज में 300 के करीब छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं लेकिन इस कॉलेज में इंग्लिश(English) प्राध्यापक का पद 2018 से, कला अध्यापक (संगीत) प्राध्यापक का पद 2014 से वह भूगोल शास्त्र(Geography) के प्राध्यापक का पद वर्ष 2018 से रिक्त चल रहा है।
ऐसे में इस कॉलेज में उपरोक्त विषयों की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भारी मानसिक परेशानी(mental distress) उठानी पड़ रही है। डल्हौजी विधानसभा(Dalhousie constituency) क्षेत्र के दायरे में आने वाले इस कॉलेज में इंग्लिश जैसे महत्वपूर्ण विषय पढ़ाने वाला पद रिक्त होने की वजह से इस कॉलेज के बच्चे इस विषय में किस तरह से महारत प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : रात के अंधेरे में गुजर रहे युवक से चरस मिली।
यह बात अपने आप में विचार करने योग्य है। कॉलेज को नियमित प्राचार्य मिलने से कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहें छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है तो साथ ही उनके अभिभावकों ने भी संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने कॉलेज को नियमित प्राचार्य दे दिया है अब कॉलेज के चल रहें प्राध्यापकों के रिक्त पद भरने की उम्मीद भी जगी है।
ये भी पढ़ें : स्कूल तो आए लेकिन बच्चे नहीं पढ़ाए।