चंबा में एसएमसी अध्यापकों का पेन डाउन स्ट्राइक जारी, छात्रों की पढ़ाई ठप,अध्यापकों ने धूप सेकी

Chamba SMC teachers

Chamba SMC teachers : स्थायी नीति की मांग को लेकर चंबा के एसएमसी टीचरों की पेन डाउन हड़ताल जारी, पढ़ाएंगे नहीं बल्कि लगाएंगे हाजिरी। शिक्षा व्यवस्था पर व्यापक असर।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश में स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के माध्यम से स्कूलों में कार्यरत अध्यापक हिमाचल सरकार से स्थायी नीति की मांग कर रहे हैं। ये शिक्षक करीब 10 वर्षों से अपनी इस मांग को लेकर समय-समय पर मांग उठाते रहे हैं लेकिन अबकी बार वह आर पार के मूड में नजर आ रहे हैं। 

Chamba SMC teachers

चांजू स्कूल के एसएमसी टीचर पेन डाउन हड़ताल के चलते धूप सकते हुए।

एक तरफ जहां एसएमसी अध्यापक संघ ने शिमला में मोर्चा संभाल रखा है तो अब उनके समर्थन में हिमाचल के विभिन्न स्कूलों में तैनात एसएमसी ने सोमवार से इस मांग के समर्थन में पेन डाउन स्ट्राइक का मोर्चा खोला हुआ है। परिणामस्वरूप सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर इसका व्यापक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

यही वजह रही कि मंगलवार को जिला चंबा के एसएमसी शिक्षकों ने स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन पहले से घोषित पेन-डाउन हड़ताल के चलते कक्षाएं लेने से इनकार कर दिया। इससे चंबा जिले के कई स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई।

ये भी पढ़ें : जिला के 400 शिक्षक हड़ताल पर कैसे होगी पढ़ाई।

एसएमसी शिक्षकों की हड़ताल से चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांजू और इसके अधिकार क्षेत्र के दो अन्य सरकारी माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हुई। 

ये भी पढ़ें : वन मित्र भर्ती में बेरोजगारों की फौज उमड़ी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांजू में 16 शिक्षण पद हैं, जिनमें से 6 पर एसएमसी शिक्षक कार्यरत हैं। इसलिए इन 6 शिक्षकों ने मंगलवार को नहीं पढ़ाया। इसी स्कूल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय मैहला में 4 में से 2 शिक्षक और राजकीय माध्यमिक विद्यालय धार में 5 में से 3 शिक्षक एसएमसी शिक्षक हैं। इन स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह प्रभावित रही।

ये भी पढ़ें : उधार चुकाने को कहा तो सिर पर पतीला दे मारा।