HPP In Action : जिला चंबा में ट्रैफिक रूल की अनदेखी पर पुलिस एक्शन(police action)के मूड में है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ डलहौजी पुलिस सख्त हो गई है, जिसके चलते महज 24 घंटों में 22 हजार 500 रुपयों का जुर्माना वसूला है।
बनीखेत, ( रणजीत ): अक्सर वाहन चलते समय वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं जिस कारण हर वर्ष कई वाहन दुर्घटनाएं घटित होती हैं, जिनमें कई जाने जाती है। समय-समय पर हिमाच प्रदेश पुलिस(HPP) विभाग लोगों को वाहन नियमों यानी ट्रैफिक रूल के बारे जागरूक करने को जागरूकता अभियान चलाता है।
बावजूद इसके कई वाहन चालक वाहनों को चलाते समय ट्रैफिक रूल (traffic rules) को अमल में लाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए डल्हौजी पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर चालान काट रही है।
इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाते हुए बीते 24 घंटों के दौरान डल्हौजी पुलिस(Dalhousie police) ने उन 29 वाहनों के चालान काटे जिन्हें चलाते समय गाड़ी ड्राइवर यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए पाया। पुलिस थाना डल्हौजी के प्रभारी जगवीर सिंह की अगुवाई में पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba-Bharmaur National Highway) पर पुलिस नाका (police checkpoint) लगाया।
ये भी पढ़ें : 26 वर्षों से यह आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी अपनी छत को तरस रहा।
नाके के दौरान वाहन जांच को रोके और जब वाहनों से जुड़े कागजातों की जांच पड़ताल की तो कईयों के कागजों आधे-अधूरे पाए गए। यही नहीं कुछ वाहन चालक गाड़ी को चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए पाए गए। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटने की प्रक्रिया अमल में लाई।
ये भी पढ़ें : हिमाचल का यह वर्ग आर्थिक तंगी से जुझ रहा।
पुलिस की कार्रवाई में 29 वाहन चालकों से 22 हजार 500 रुपए का चालान राशि प्राप्त की गई तो कुछ चालानों को वाहन चालकों की मर्जी पर अदालत में भेजने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। डल्हौजी पुलिस थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने कुछ वाहन चालकों को चेतावनी दी। भविष्य में ट्रैफिक रूल की अनदेखी करते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ चालान प्रक्रिया(challan process ) को अमल में लाने की हिदायत दी गई।