Chamba Heli Taxi : जल्द ही उड़ कर चंबा पहुंचा जा सकेगा, सरकार यह कदम उठाने जा रही

Chamba Heli Taxi

Chamba Heli Taxi : जल्द जिला चंबा हेली टैक्सी सेवा से जुड़ जाएगा जिससे चंबा को नई पहचान मिलेगी। चंबा विधायक नीरज नैयर ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के वार्षिक समारोह में यह बात कही।

चंबा, ( विनोद ): चंबा में हेली टैक्सी सेवा(Heli Taxi Service) शुरू होने से न सिर्फ जिला चंबा के लोगों को आधुनिक आवाजाही की सुविधा प्राप्त होगी बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी लाभ पहुंचेगा। 
Chamba Heli Taxi

विधायक नीरज नैयर कार्यक्रम देखते हुए

 
सदर विधायक चंबा नीरज नैयर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बेहतर समाज का निर्णय होता है और इस बात को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
 
चंबा विधायक ने अपनी पत्नी भारती नैयर संग राजकीय बॉय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि चंबा को विकास के मार्ग पर तेजी के साथ आगे लाया जाए।

ये भी पढ़ें: अब सरकार का कुछ छिपा नहीं रहेगा, बस यहां करना होगा क्लिक।

उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारी बहुमूल्य संपदा है उनकी ऊर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करके सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे लग्न, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें तथा बच्चों में मेहनत, अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा करें ताकि वे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें।