दुखद समाचार: जिला चंबा में दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपमंडल सलूणी में दुखद हादसा पेश आया जहां भेड़-बकरियाँ चराते हुए एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई। मृतक घायल अवस्था में पास के जंगल में मिला।
सलूणी,( दिनेश ): उपतहसील तेलका के भजोत्रा गांव में भेड़ों को चराने के दौरान ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सगोटी गांव निवासी हंस राज (62) ने देर शाम अपनी भेड़-बकरियाँ चराने के लिए पास के जंगल गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा।
30 फुट गहरी खाई में गिरा मिला
शंका होने की वजह से उसके परिजनों ने उसकी तलाश में जंगल का रुख किया जहां वह करीब 30 फुट नीचे गहरी खाई में घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला।
लहूलुहान हंसराज को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घर पहुंचाया। अगली सुबह उसे उपचार को मेडिकल कॉलेज चम्बा ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया।
टांडा जाते समय यहां तोड़ा दम
गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण चोटिल हंसराज ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसके चलते उसे सिविल हॉस्पिटल चुवाड़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम पंचायत भजोत्रा की प्रधान नीना कपूर ने मामले की पुष्टि की है।
ग्रामीणों ने इस बात का मलाल
सगोटी के लोगों का कहना है कि सड़क सुविधा की कमी के कारण वे समय रहते हंस राज को हॉस्पिटल पहुंचा नहीं पाए। उनका कहना है कि अगर गांव सड़क सुविधा से जुड़ा होता तो शायद हंसराज की जान बच जाती।
ये भी पढ़ें: इस दिन जिला में निपटाए जाएंगे राजस्व मामले।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच प्रक्रिया को अंजाम देते हुए परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।