सरकार ने लिया कड़ा निर्णय, सोमवार से वाहनों के पहिए भी थम जाएंगे
चम्बा की आवाज
प्रदेश में कोविड-19 लगातार बढ़ रहें मामलों के साथ मृत्य दर में आई तेजी तो ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश सरकार ने बड़ा व कड़ा निर्णय शनिवार शाम को एक बैठक के माध्यम से लिया है। इस निर्णय के अनुसार प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू के तहत 10 मई 2021 के सुबह 6 बजे से कुछ और सख्त पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। नये निर्णयों के अनुसार प्रदेश में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दिन में केवल तीन घंटे ही खुली रहेंगी और इसका समय संबंधित जिलों के उपायुक्त स्वयं निर्धारित करेंगे। बैठक में सार्वजनिक परिवहन सेवा को आगामी आदेशों तक बंद रखने का भी निर्णय लिया गया लेकिन निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की स्वीकृति होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और प्रदेशवासियों के जीवन और सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए गया है।