अब चंबा में ही कैंसर, हेपेटाइटिस व थायराइड से संबंधित टेस्ट कम दरों पर उपलब्ध

Health Chamba

Health Chamba : अब कैंसर, हेपेटाइटिस व थायराइड टेस्ट सुविधा चंबा में मिलेगी। रेडक्रॉस चंबा में इसकी व्यवस्था फुली ऑटोमेटिक इम्यूनोऐसे एनालाइजर मशीन स्थापित करके की।

चंबा, ( रेखा शर्मा ): उपायुक्त अपूर्व देवगन ने रेडक्रॉस की इस मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पहले इस प्रकार के टेस्ट रिपोर्ट को चंडीगढ़ आदि भेजे जाते थे। अब इन टेस्टों की रिपोर्ट उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि डलहौजी, तीसा व चुवाड़ी स्थित रेड क्रॉस शाखा की लेबोरेटरी से भी उक्त टेस्टों के सैंपल चंबा भेजे जाएंगे।

यहां से ईमेल के माध्यम से उनकी रिपोर्ट वहीं पर उन्हें उपलब्ध करवा दी जाएगी। इससे जिला के दूर दराज क्षेत्र की आम जनता को लाभ मिलेगा।उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी टेस्ट चंबा में स्थित लेबोरेटरी से अपेक्षाकृत बहुत ही कम दर पर उपलब्ध रहेंगे।

अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा पहले से ही सभी प्रकार के टेस्टों की सुविधा आम जनता को अन्य लेबोरेटरी के अपेक्षाकृत कम दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही है इस मशीन के स्थापित होने से जिला वासियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नीना सहगल मौजूद रही।

ये भी पढ़ें: जिलाभर में मनाया जाएगा यह दिवस, तैयारियां पूरी।