उपायुक्त कार्यालय चंबा में जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने महत्वपूर्ण जानकारी सहित महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता
जुलाई 2023 से अब तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत 2 नए मामले पंजीकृत: अपूर्व देवगन
अपूर्व देवगन ने सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया किजिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता रखी जाए। अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में विभिन्न थाना क्षेत्र में जुलाई 2023 से अब तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत 2 नए मामले पंजीकृत किए गए है जिनकी जांच प्रक्रिया जारी है।
5 पीड़ितों को 11 लाख 25 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की- डीसी चंबा
उन्होंने बताया कि जिला में गत और जारी वित्त वर्ष में अब तक अधिनियम के अंतर्गत 5 पीड़ितों को 11 लाख 25 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।इस अवसर पर जिला न्यायवादी संजीव राणा, पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र चौधरी सहित अन्य समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।